कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के रूप में आयोजित कार्यक्रम में 'जय श्रीराम' का नारा लगाना नेताजी का अपमान है, बंगाल का अपमान है. कार्यक्रम में नेताजी के अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा को 'बाहरी' और 'भारत जलाओ पार्टी' कहा. उन्होंने कहा कि बंगाल लगातार अपमान का सामना कर रहा है.
रैली में ममता ने कहा कि क्या आप किसी को अपने घर बुलाएंगे और फिर उस व्यक्ति का अपमान करेंगे? क्या यह बंगाल या हमारे देश की संस्कृति है? अगर नेताजी को अपमानित करने वाले नारे लगाए गए तो मुझे परेशानी होगी. तृणमूल कांग्रेस के बॉस ने कहा कि मुझे ताने मारने के लिए उन्होंने चिल्लाया, जबकि कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है. यह देश के प्रधानमंत्री के सामने अपमानजनक था. यह उनकी (भाजपा) संस्कृति है. बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित अनौपचारिक कार्यक्रम में बोलने से इनकार कर दिया था.