दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता का पलटवार : चुनावी रैली में बोलीं- हरे कृष्णा हरे-हरे, तृणमूल घरे-घरे - हरे कृष्णा हरे हरे तृणमूल घरे घरे

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के रूप में आयोजित कार्यक्रम में जय श्रीराम का नारा लगाने के मसले पर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कहा कि बुजुर्ग लोग हरे रामा, हरे कृष्णा कहते हैं. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि हरे कृष्ण, हरे राम, बिदाई जाओ बीजेपी वाम. फिर कहा कि हरे कृष्णा हरे-हरे, तृणमूल घरे-घरे... (घोरे-घोरे)

mamta
mamta

By

Published : Jan 25, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 7:31 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के रूप में आयोजित कार्यक्रम में 'जय श्रीराम' का नारा लगाना नेताजी का अपमान है, बंगाल का अपमान है. कार्यक्रम में नेताजी के अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा को 'बाहरी' और 'भारत जलाओ पार्टी' कहा. उन्होंने कहा कि बंगाल लगातार अपमान का सामना कर रहा है.

रैली में ममता ने कहा कि क्या आप किसी को अपने घर बुलाएंगे और फिर उस व्यक्ति का अपमान करेंगे? क्या यह बंगाल या हमारे देश की संस्कृति है? अगर नेताजी को अपमानित करने वाले नारे लगाए गए तो मुझे परेशानी होगी. तृणमूल कांग्रेस के बॉस ने कहा कि मुझे ताने मारने के लिए उन्होंने चिल्लाया, जबकि कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है. यह देश के प्रधानमंत्री के सामने अपमानजनक था. यह उनकी (भाजपा) संस्कृति है. बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित अनौपचारिक कार्यक्रम में बोलने से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें-'जय श्री राम' के नारे से किसी को नाराज नहीं होना चाहिए : राउत

विश्वासघातियों पर प्रहार करते हुए ममता ने कहा कि जिन्होंने टीएमसी को विधानसभा चुनाव के दौरान छोड़ दिया है, उनका कभी भी पार्टी में स्वागत नहीं किया जाएगा. जो लोग जानते हैं कि वे आने वाले चुनावों में साथ नहीं देने वाले, यह अच्छा है कि वे बाहर निकल गए हैं. ममता ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़ना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द ऐसा करना चाहिए, नहीं तो हम उन्हें बाहर निकाल देंगे.

Last Updated : Jan 25, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details