पानागढ़ : पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी ने मां, माटी और मानुष के नाम पर वोट लिया. लेकिन न मां की चिंता की, न माटी की और न मानुष की. उन्होंने पश्चिम बंगाल को अंधेरे में धकेलने का काम किया है.
ममता बनर्जी ने नहीं की मां, माटी और मानुष की चिंता : जेपी नड्डा - पश्चिम बंगाल चुनाव
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में चुनावी रैली करने पहुंचे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ममता पर आरोप लगाए कि ममता के राज में महिलाओं पर अत्याचार हुए.
Mamta
यह भी पढ़ें-हरिद्वार में दो अखाड़ों ने की कुंभ मेला समापन की घोषणा, ये है वजह
नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी के राज में बहनों के साथ अत्याचार हुआ. भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को पानागढ़ में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं.