दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी व टीएमसी के कूचबिहार जिले के अध्यक्ष की बातचीत का कथित ऑडियो भाजपा ने किया वायरल - टीएमसी के कूचबिहार जिले के अध्यक्ष

भाजपा द्वारा शुक्रवार को एक तथाकथित ऑडियो क्लिप जारी किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पार्टी के कूचबिहार जिले के अध्यक्ष व सीतलकूची से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार से कथित तौर पर यह कहती सुनाई देती हैं कि वह सीआईएसएफ की गोली से मारे गए चार लोगों के शवों के साथ रैलियां करें.

ममता बनर्जी व टीएमसी
ममता बनर्जी व टीएमसी

By

Published : Apr 16, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 10:14 PM IST

कोलकाता :भाजपा द्वारा शुक्रवार को एक तथाकथित ऑडियो क्लिप जारी किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पार्टी के कूचबिहार जिले के अध्यक्ष व सीतलकूची से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पार्थ प्रतिम से कथित तौर पर यह कहती सुनाई देती हैं कि वह सीआईएसएफ की गोली से मारे गए चार लोगों के शवों के साथ रैलियां करें. तृणमूल कांग्रेस ने ऑडियो क्लिप को 'फर्जी' करार दिया और कहा कि इस तरह की कभी कोई बात नहीं हुई.

बनर्जी और कूचबिहार जिले के अध्यक्ष पार्थ प्रतिम राय के बीच टेलीफोन पर हुई कथित बातचीत के अंश भाजपा ने जारी किए हैं. तथाकथित ऑडियो में बनर्जी राय से यह कहती सुनाई देती हैं कि मतदान खत्म होने तक गुस्सा शांत रखें. वह कथित तौर पर यह कहती सुनाई देती हैं, 'घबराइए मत, आप अगले दिन शवों के साथ रैली करने के इंतजाम करें और वकील से विमर्श करें तथा पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं जिससे कि न तो एसपी बच सके और न ही आईसी.'

टेलीफोन पर हुई बातचीत के आडियो के कुछ अंश

पार्थ प्रतिम:हां, दीदी नमस्ते!

ममता:शांत रहें और मतदान करवाएं, तब हम न्याय करेंगे.

पार्थ प्रतिमः निश्चित रुप से.

ममता: मैं सबको गिरफ्तार करूंगी, हर सीआरपीएफ को. अभी शवों को रखो. कल शवों के साथ रैली निकलेगी. आज परिजनों को बताएं कि कोई भी शव नहीं ले जाएगा.

पार्थ प्रतिमः बिल्कुल सही.

ममता: सब ठीक हो जाएगा। शांत रहें और वोट प्राप्त करें.

पार्थ प्रतिमः हां, दीदी.

ममता:जो हो रहा है उसे भूल जाओ, वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि आप चुनाव हार जाएं.

पार्थ प्रतिमः मैं क्षेत्र में हूं.

ममता:यह किसने किया? सीआरपीएफ?

पार्थ प्रतिमः सीआरपीएफ सीआरपीएफ.

ममता:वो लोग कौन हैं?

पार्थ प्रतिमः वे हमारे लोग हैं.

ममता:ये हमारे लोग हैं! आप एफआईआर दर्ज कराने एक वकील से मदद लें, इसे अपने आप से न करें.

पार्थ प्रतिमः ओके, ओके दीदी.

ममता: मैं आपको बताऊंगी कि चुनाव के बाद परिवार कब एफआईआर दर्ज करेगा.

पार्थ प्रतिमः बिल्कुल सही.

(ईटीवी भारत इस बातचीत के ऑडियों क्लिप को सत्यापित नहीं करता है)

Last Updated : Apr 16, 2021, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details