कोलकाता : बंगाल की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम पर मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. जीत और हार को लेकर भी सस्पेंस रहा. यहां समाचार एजेंसी एएनआई ने पहले ममता के 1200 वोट से जीतने की खबर दी. बाद में भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने जीत दर्ज की. हालांकि निर्वाचन आयोग ने इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है.
चुनाव को लेकर जहां टीएमसी ने दोबारा मतगणना की मांग की, वहीं, ममता ने कहा, 'नंदीग्राम के बारे में चिंता मत कीजिए मैं नंदीग्राम के लिए संघर्ष करती हूं क्योंकि मैंने एक आंदोलन लड़ा है. जो हुआ ठीक है नंदीग्राम वालों को जो भी फैसला देना है, मैं उसे स्वीकार करती हूं, हमने 221 से अधिक सीटें जीतीं हैं भाजपा चुनाव हार गई है.'
इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि ममता 1200 वोटों से नंदीग्राम सीट जीत गईं हैं.
बता दें की नंदीग्राम सीट पश्चिम बंगाल की सबसे चर्चित सीट मानी जा रही थी. यहां से कभी ममता के साथ रहे शुभेंदु अधिकारी ही उन्हें टक्कर दे रहे थे. शुभेंदु अधिकारी ने मतदान से पहले दावा किया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 50000 वोट से हराएंगे.