दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता से मिले आनंद शर्मा, सोनिया-ममता की होगी मुलाकात - Sonia Gandhi

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की कांग्रेस नेताओं से मुलाकात जारी है. वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी.

सोनिया ममता आनंद शर्मा
सोनिया ममता आनंद शर्मा

By

Published : Jul 27, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 10:45 PM IST

नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की कांग्रेस नेताओं से मुलाकात जारी है. वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी जिसे उन्होंने 'चाय पे चर्चा' बताया है.

बनर्जी ने कहा, 'उन्होंने मुझे कल चाय पर चर्चा के लिए बुलाया है. इनमें से कई नेता मेरे पुराने मित्र हैं. हम पुराने और नये समय पर चर्चा करेंगे. मैं परसो अरविंद केजरीवाल से मिलूंगी. मैंने आज कांग्रेस नेता कमल नाथ, आनंद शर्मा और अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात की. '

आनंद शर्मा बोले, व्यक्तिगत मुलाकात थी

ईटीवी भारत से खास बातचीत

हालांकि आनंद शर्मा ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की सीएम के साथ व्यक्तिगत बैठक थी. उन्होंने कथित तौर पर ममता बनर्जी से कहा है कि कांग्रेस पार्टी (Congress party) के बिना गैर-बीजेपी मोर्चा नहीं हो सकता क्योंकि यह अखिल भारतीय उपस्थिति वाला एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है.

'ईटीवी भारत' से बात करते हुए शर्मा ने कहा, 'यह एक निजी मुलाकात थी. ममता और मैं दशकों से सहयोगी और दोस्त रहे हैं. हमने 1980 के दशक के मध्य से साथ काम किया है, जब राजीवजी प्रधानमंत्री थे. मैं उनके साहस और हाल के चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए, जिसका भारतीय लोकतंत्र में बहुत विशेष महत्व है बहुत सम्मान करता हूं.'

2024 के आम चुनावों में विपक्षी दलों के संयुक्त मोर्चे के लिए रणनीति के बारे में पूछे जाने पर, कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं उस पर कोई चर्चा नहीं हुई, क्योंकि ममता उन मुद्दों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से चर्चा करेंगी.'

साथ ही कहा कि हां, ऐसे मुद्दे हैं जिन पर समावेशी लोकतंत्र और भारतीय संविधान में विश्वास करने वाली पार्टियों के बारे में व्यापक राष्ट्रीय समझ होनी चाहिए.

पढ़ें- PM मोदी से मिलीं ममता, कोरोना वैक्सीन और दवा का मुद्दा उठाया

Last Updated : Jul 27, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details