नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की कांग्रेस नेताओं से मुलाकात जारी है. वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी जिसे उन्होंने 'चाय पे चर्चा' बताया है.
बनर्जी ने कहा, 'उन्होंने मुझे कल चाय पर चर्चा के लिए बुलाया है. इनमें से कई नेता मेरे पुराने मित्र हैं. हम पुराने और नये समय पर चर्चा करेंगे. मैं परसो अरविंद केजरीवाल से मिलूंगी. मैंने आज कांग्रेस नेता कमल नाथ, आनंद शर्मा और अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात की. '
आनंद शर्मा बोले, व्यक्तिगत मुलाकात थी
हालांकि आनंद शर्मा ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की सीएम के साथ व्यक्तिगत बैठक थी. उन्होंने कथित तौर पर ममता बनर्जी से कहा है कि कांग्रेस पार्टी (Congress party) के बिना गैर-बीजेपी मोर्चा नहीं हो सकता क्योंकि यह अखिल भारतीय उपस्थिति वाला एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है.