कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की है. गुरुवार को विरोध स्वरूप उन्होंने पहले स्कूटी से यात्रा की और शाम को केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी के आने से पहले गैस सिलेंडर चार सौ रुपये में मिलता था और अब यह आठ सौ का मिल रहा है. एक गरीब परिवार इतना महंगा गैस कैसे खरीदेगा. ममता ने कहा कि लोग अभी समझ ही पा रहे थे कि सरकार ने फिर से सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की वृद्धि कर दी.
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुखिया ममता ने कहा कि केरोसीन तेल अब नहीं मिलता है. ममता ने कहा कि बंगाल में दो करोड़ लोग केरोसीन से भोजन पकाते है. वहीं यूपी-बिहार को जोड़ दिया जाए तो करीब 15 से 20 करोड़ लोगों को केरोसीन की जरूरत है, लेकिन इस सरकार से जनता से यह सब कुछ छीन लिया है.