कोलकाता :पश्चिम बंगाल सरकार 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त में लगाएगी. ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि 5 मई से ऐसा किया जाएगा.
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की नई 'उदार और त्वरित कोविड -19 टीकाकरण' रणनीति को बाजार के पक्ष में तथा आम लोगों के हितों के खिलाफ करार देते हुए बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि सभी लोगों के लिए टीके मुफ्त हों.
केंद्र की टीकाकरण नीति को लेकर एक हफ्ते के अंदर प्रधानमंत्री को लिखे अपने दूसरे पत्र में ममता ने कहा कि निर्माताओं को संकट की इस घड़ी में टीकों का कारोबार नहीं करना चाहिए.
ममता दक्षिण दिनाजपुर के तपन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा, 5 मई के बाद, चुनाव प्रक्रियाएं समाप्त हो जाएंगी और हम सार्वभौमिक टीकाकरण शुरू करेंगे. 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति और जो टीका लगवाने का इच्छुक है, वह बिना किसी लागत के टीका लगवा सकता है.
उन्होंने कहा, राज्य सरकार टीकाकरण की पूरी लागत वहन करेगी.
वहीं उन्होंने कहा, कोविड -19 मामलों में आई वृद्धि से निपटने के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ पर्याप्त बेड की व्यवस्था की गई है.