दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में वर्चुअल सभाएं करेंगी ममता बनर्जी - वर्चुअल सभाएं करेंगी ममता बनर्जी

ममता ने ट्वीट कर कहा कि देश भर में कोविड19 को बढ़ते मामलों चुनाव आयोग द्वारा 22 अप्रैल, 2021 के आदेश के मद्देनजर मैं अपनी सभी निर्धारित बैठकों को रद्द कर रही हूं और हम लोगों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगें.

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

By

Published : Apr 22, 2021, 9:38 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 9:44 PM IST

कोलकाता :देश भर में कोविड19 को बढ़ते मामलों चुनाव आयोग द्वारा 22 अप्रैल, 2021 के आदेश के मद्देनजर ममता बनर्जी ने पनी सभी चुनावी सभाओं को रद्द कर दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी.

ममता ने ट्वीट कर कहा कि देश भर में कोविड19 को बढ़ते मामलों चुनाव आयोग द्वारा 22 अप्रैल, 2021 के आदेश के मद्देनजर मैं अपनी सभी निर्धारित बैठकों को रद्द कर रही हूं और हम लोगों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगें. हम शीघ्र ही आभासी बैठकों की अपडेट सूची साझा करेंगे.

ममता बनर्जी का ट्वीट

बता दें कि पश्चिम में आज कोरोना महामारी के बीच छठे चरण का मतदान हुआ. राज्य में 294 सीटों के लिए कुल आठ चरण में मतदान होना है, जहा 26 और 29 अप्रैल को 71 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे.

इससे पहले पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने भी अपनी चुनावी रैली रद्द करने का एलान किया था.

पढ़ें - पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की चुनावी रैली रद्द की

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक के कारण वे कल पश्चिम बंगाल नहीं जाएंगे. बता दें कि पीएम मोदी 23 अप्रैल बंगाल में एक वर्चुअल चुनावी रैली को संबोधित करने वाले थे. इस रैली में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत महज 500 लोगों को ही मौजूद रहने की अनुमति थी.

Last Updated : Apr 22, 2021, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details