बांकुरा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के कारण आलू, प्याज की कालाबाजारी हो रही है और जरूरी वस्तुओं की कीमत बढ़ रही है.
बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि केंद्र सुनिश्चित करे कि इन चीजों की कालाबाजारी ना हो और राज्यों को इन समस्याओं से निपटने के लिए आवश्यक अधिकार दिए जाएं.
प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने विनाशकारी कृषि कानून बनाए हैं, जिनके कारण आलू, प्याज जैसी जरूरी चीजों की कालाबाजारी हो रही है.