कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में लगातार बढ़ते गैस के दामों को लेकर पैदल मार्च निकाला है. जिसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए मोदी पर जमकर निशाना साधा. कोरोना टीका लगवाने पर मिलने वाले प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर ममता ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब पूरा देश मोदी के नाम से जाना जाएगा.
उन्होंने कहा की मोदी सरकार लगातार गैस के दामों में इजाफा कर रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल को मोदी और शाह नहीं चाहिए. ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार की बात की जा रही है, लेकिन महिलाएं गुजरात से ज्यादा बंगाल में सुरक्षित हैं.
पूरा देश मोदी के नाम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ 'झूठ और अफवाह फैलाने के लिए' भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस बार मतदाता राज्य में सभी 294 निर्वाचन क्षेत्रों में 'दीदी बनाम भाजपा' के मुकाबले का गवाह बनेंगे. कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्रों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर शामिल किए जाने को लेकर कटाक्ष करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब समूचा देश उन्हीं के नाम पर होगा.
मोदी के पसंदीदा गुजरात में क्या हालात हैं?
पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का भरोसा जताते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, सभी 294 सीटों पर मेरे और भाजपा के बीच मुकाबला है. उन्होंने कहा, वे (भाजपा नेता) केवल चुनाव के दौरान बंगाल आएंगे और अफवाह तथा झूठ फैलाएंगे. वह हमें महिलाओं की सुरक्षा पर सीख दे रहे हैं. भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं की क्या स्थिति है? मोदी के पसंदीदा गुजरात में क्या हालात हैं?