कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में इस साल भारी जीत से तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सुप्रीमो ममता बनर्जी खासा उत्साहित हैं. इसी क्रम में 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तृणमूल कांग्रेस 21 जुलाई को शहीद दिवस पर अपने सबसे बड़े वार्षिक कार्यक्रम को खास बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं बाकी लगा रही है. अब पार्टी अलग-अलग राज्यों में विभिन्न भाषाओं हिंदी,गुजराती और तमिल में पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के भाषण का प्रसारण करके देशभर के लोगों तक पहुंचने की योजना बना रही है.
टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बनर्जी (Bengal CM Mamata Banerjee) के भाषण को पश्चिम बंगाल में बड़े पर्दों पर प्रसारित किया जाएगा और पहली बार तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, त्रिपुरा, गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे दूसरे राज्यों में भी इसका प्रसारण किया जाएगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कोविड-19 महामारी के कारण लगातार दूसरे साल वर्चुअल तरीके से लोगों को संबोधित करेंगी.
गुजरात में प्रसारण की विशेष योजना
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में भाषण बंगाली में प्रसारित किया जाएगा जबकि अलग-अलग राज्यों में स्थानीय भाषाओं में अनुवादित भाषण प्रसारित किया जाएगा. टीएमसी नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गढ़ गुजरात में भी कई जिलों में टीएमसी की बनर्जी के भाषण को बड़े पर्दे पर प्रसारित करने की योजना है और उसने इस कार्यक्रम के बारे में लोगों को सूचित करने के लिए गुजराती में पुस्तिका वितरित करनी शुरू कर दी है.
पढ़ें: 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाएगी TMC, जानें पूरा कार्यक्रम