कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि तीन साल पहले उन्हें भी इजरायली जासूसी मशीन पेगासस की सेवाएं लेने का अनुरोध किया गया था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. ममता ने कहा कि इस मशीन में भाजपा की विशेष रूचि रही है. उसने विपक्षी नेताओं की जासूसी करा कर लोकतंत्र की हत्या की है.
ममता ने कहा कि करीब चार साल पहले कुछ लोगों ने हमारे पुलिस विभाग से संपर्क किया था. इसमें एनएसओ ग्रुप शामिल थी. यह इजरायली साइबर इंटेलिजेंस कंपनी है. ममता के अनुसार इस ग्रुप ने 25 करोड़ के बदले में अपनी मशीन देने का भरोसा दिया था. सीएम ने कहा कि इस मशीन का उपयोग जजों, अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ किया जा सकता था, इसिलए हमने इस सौदेबाजी को इजाजत नहीं दी.