दिल्ली

delhi

ममता का सनसनीखेज दावा, 'पेगासस खरीदने की हुई थी पेशकश'

By

Published : Mar 17, 2022, 7:19 PM IST

पेगासस विवाद पर प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि करीब तीन साल पहले पेगासस सॉफ्टवेयर को बनाने वाली कंपनी ने उनसे संपर्क किया था. इसकी कीमत 25 करोड़ बताई गई थी. लेकिन हमने इस सौदेबाजी को इजाजत नहीं दी.

mamata banerjee
प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि तीन साल पहले उन्हें भी इजरायली जासूसी मशीन पेगासस की सेवाएं लेने का अनुरोध किया गया था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. ममता ने कहा कि इस मशीन में भाजपा की विशेष रूचि रही है. उसने विपक्षी नेताओं की जासूसी करा कर लोकतंत्र की हत्या की है.

ममता ने कहा कि करीब चार साल पहले कुछ लोगों ने हमारे पुलिस विभाग से संपर्क किया था. इसमें एनएसओ ग्रुप शामिल थी. यह इजरायली साइबर इंटेलिजेंस कंपनी है. ममता के अनुसार इस ग्रुप ने 25 करोड़ के बदले में अपनी मशीन देने का भरोसा दिया था. सीएम ने कहा कि इस मशीन का उपयोग जजों, अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ किया जा सकता था, इसिलए हमने इस सौदेबाजी को इजाजत नहीं दी.

ममता ने यह भी कहा कि आंध्र प्रदेश में चंद्र बाबू नायडू के समय में पेगासस खरीदा गया था. उस मशीन से मेरा फोन टैप किया जा रहा है. ममता ने यह दावा विधानसभा में किया. वह बजट पर बहस का जवाब दे रहीं थीं.

इस दौरान ममता ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पर धमकी देने का भी आरोप लगाया. ममता ने कहा कि उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जाना चाहिए. उनके बयान के बाद भाजपा सदस्यों ने सदन का वॉकआउट कर दिया.

ये भी पढे़ं :टीएमसी नेता का दावा, 'नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी की जीत संदिग्ध, मैं उसका गवाह हूं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details