दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग अपना नाम 'मोदी कोड ऑफ कंडक्ट' रख ले : ममता - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर फिर हमला किया है. उन्होंने कहा कि आयोग को अपना नाम बदलकर 'मोदी कोड ऑफ कंडक्ट' रख लेना चाहिए. ममता ने कहा कि आयोग निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है.

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

By

Published : Apr 11, 2021, 10:17 AM IST

Updated : Apr 11, 2021, 11:43 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि चुनाव आयोग को नाम बदलकर एमसीसी (मोदी कोड ऑफ कंडक्ट) कर लेना चाहिए.

ममता बनर्जी ने आगे लिखा कि बीजेपी अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन इस दुनिया में कोई भी मुझे अपने लोगों के साथ होने और अपना दर्द साझा करने से नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि वे मुझे कूचबिहार में 3 दिनों के लिए अपने भाइयों और बहनों से मिलने से रोक सकते हैं, लेकिन चौथे दिन मैं जाऊंगी.

पढ़ें -पश्चिम बंगाल चुनाव: छह कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे गृह मंत्री अमित शाह

इससे पहले ममता बनर्जी ने कूचबिहार में मतदान के दौरान केंद्रीय बलों की फायरिंग में चार लोगों की मौत की घटना के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहाराया था और शाह के इस्तीफे की मांग की.

बता दें कि शनिवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में स्थित एक मतदान केंद्र के पास सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा की गई फायरिंग में चार व्यक्तियों की मौत मामले में चुनाव आयोग ने कहा था कि मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े मतदाताओं की जान बचाने के लिए फायरिंग करना उचित था. चुनाव आयोग ने कहा कि भीड़ ने जवानों से हथियार छीनने का प्रयास किया था, जिसके बाद ये घटना हुई. वहीं निर्वाचन आयोग ने कूचबिहार जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर अगले 72 घंटे (तीन दिनों) तक नेताओं के वहां पहुंचने पर रोक लगा दी है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details