दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में टीएमसी का परचम ! ममता बोलीं- यह परिणाम बंगाल की जीत - बंगाल चुनाव परिणाम पर ममता

विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वे शाम 6 बजे के बाद मीडिया को संबोधित करेंगी. उन्होंने तृणमूल समर्थकों से कोरोना महामारी के मद्देनजर विजय जुलूस न निकालने की अपील की है.

बंगाल चुनाव परिणाम पर ममता
बंगाल चुनाव परिणाम पर ममता

By

Published : May 2, 2021, 5:15 PM IST

Updated : May 2, 2021, 6:51 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम में तृणमूल कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. कई सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. कई सीटों पर मतगणना जारी है. तृणमूल कांग्रेस की सफलता के बाद ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि यह विजय बंगाल की है, बंगाल यह कर सकता है.

चुनाव परिणाम सामने आने के बाद ममता ने कहा कि वे सभी को धन्यवाद देना चाहती हैं. उन्होंने कोरोना महामारी के मद्देनजर लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की.

बंगाल के लोगों की जीत
ममता ने कहा, 'मैं सभी से विनती करती हूं कि विजय जुलूस न निकालें. मैं सभी से अपने घरों में वापस जाने का आग्रह करती हूं.' रूझानों में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के संकेत के बाद ममता बनर्जी ने पार्टी के समर्थकों से कहा कि यह बंगाल की जीत है, बंगाल के लोगों की जीत है.

तृणमूल कांग्रेस की सफलता के बाद ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया

नतीजों के बाद पहली प्रेस वार्ता में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इस शानदार जीत के लिए हम लोगों के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत कोरोना की रोकथाम के लिए काम करना शुरू करना होगा. कोरोना की मौजूदा स्थिति के कारण शपथ ग्रहण समारोह छोटे स्तर पर होगा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हार गई है. उन्होंने गंदी राजनीति की. हमें चुनाव आयोग के भी डर का सामना करना पड़ा.

नंदीग्राम के चुनाव परिणाम के बारे में ममता बनर्जी ने कहा कि इसकी चिंता मत न करें. ममता ने कहा कि उन्होंने नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि मैंने एक आंदोलन किया है. जो हुआ है ठीक है.

ममता ने कहा, नंदीग्राम के लोगों को जो भी फैसला देना है, मैं उसे स्वीकार करती हूं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. हमने 221 से अधिक सीटें जीतीं और भाजपा चुनाव हार गई.

यह भी पढ़ें :बंगाल परिणाम : पीके बोले- अब नहीं बनाएंगे रणनीति, चुनाव आयोग भाजपा की 'सहयोगी'

ममता बनर्जी ने उत्साहित तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता कोविड-19 से निपटना है.

Last Updated : May 2, 2021, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details