कोलकाता :पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम में तृणमूल कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. कई सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. कई सीटों पर मतगणना जारी है. तृणमूल कांग्रेस की सफलता के बाद ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि यह विजय बंगाल की है, बंगाल यह कर सकता है.
चुनाव परिणाम सामने आने के बाद ममता ने कहा कि वे सभी को धन्यवाद देना चाहती हैं. उन्होंने कोरोना महामारी के मद्देनजर लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की.
बंगाल के लोगों की जीत
ममता ने कहा, 'मैं सभी से विनती करती हूं कि विजय जुलूस न निकालें. मैं सभी से अपने घरों में वापस जाने का आग्रह करती हूं.' रूझानों में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के संकेत के बाद ममता बनर्जी ने पार्टी के समर्थकों से कहा कि यह बंगाल की जीत है, बंगाल के लोगों की जीत है.
नतीजों के बाद पहली प्रेस वार्ता में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इस शानदार जीत के लिए हम लोगों के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत कोरोना की रोकथाम के लिए काम करना शुरू करना होगा. कोरोना की मौजूदा स्थिति के कारण शपथ ग्रहण समारोह छोटे स्तर पर होगा.