खेजुरी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग जानबूझकर राज्य के अल्पसंख्यक इलाकों में बिना अनुमति के रैलियां निकाल रहे हैं.
बनर्जी की यह टिप्पणी हुगली जिले के रिषड़ा और सेरामपुर में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद आई है. बनर्जी ने यहां ठाकुरनगर मैदान में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में कहा, 'रामनवमी का जुलूस पांच दिनों तक क्यों निकाला जाएगा? आप ऐसी रैलियां उस दिन निकाल सकते हैं जिस दिन यह मनाया जाता है. हमें कोई आपत्ति नहीं होगी.... लेकिन अपने साथ हथियार लेकर न जाएं.'
उन्होंने दावा किया, 'वे (भाजपा) बिना अनुमति के ऐसे जुलूसों के साथ जानबूझकर अल्पसंख्यक इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं. कल रिषड़ा में भी उन लोगों ने रैली निकाली जिसमें लोग हथियार लिये हुए थे.'
ममता ने हनुमान जयंती पर भी सावधान करने की सलाह दी है. हनुमान जयंती छह अप्रैल को है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमान जयंती के दिन गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आशंका जताई है कि 6 अप्रैल को राज्य में कोई बड़ी घटना हो सकती है. हिंदू समुदाय की बात करते हुए ममता बनर्जी ने राज्य के हिंदुओं से अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की अपील की. ममता ने कहा कि 'इस तरह मार्च करने में कोई आपत्ति नहीं है, मैंने कुछ भी बाधित नहीं किया लेकिन आप बंदूक लेकर क्यों मार्च कर रहे हैं! रिशरा में फिर से अशांति फैल गई है.'