दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता आज से मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर - ममता सोमवार से दो दिवसीय दौरे पर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगी. बनर्जी मंगलवार को टीएमसी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगी.

Mamata on a two-day tour of Meghalaya from TodayEtv Bharat
ममता सोमवार से मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर

By

Published : Dec 12, 2022, 6:43 AM IST

कोलकाता/शिलांग:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी सोमवार से मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगी. पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने एजेंसी को बताया कि बनर्जी मंगलवार को यहां स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी में टीएमसी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगी.

उनके सोमवार अपराह्न दो बजे शिलांग पहुंचने की उम्मीद है. टीएमसी ने बाद में एक ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री शिलांग की अपनी पहली यात्रा के दौरान मंगलवार को क्रिसमस पूर्व कार्यक्रमों में भी भाग लेंगी. मेघालय में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. नवंबर 2021 में विपक्षी दल कांग्रेस के 12 विधायक टीएमसी में शामिल हो गए थे, जिससे टीएमसी राज्य में प्रमुख विपक्षी पार्टी बन गई थी.

ये भी पढ़ें- फैंसी बाल कटवाने पर पिता ने डांटा तो आठवीं के छात्र ने जान दे दी

टीएमसी के एक पदाधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी के दौरे से 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.पार्टी नेता ने कहा कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मुख्यमंत्री के साथ होंगे. वह (अभिषेक) इस साल दो बार राज्य का दौरा कर चुके हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details