नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने चार दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गईं. हालांकि उनकी मुलाकात एनसीपी प्रमुख शरद पवार से नहीं हो सकी, लेकिन उन्होंने पवार से फोन पर बात की. बताया जाता है कि शरद पवार के मुंबई जाने की वजह से दिल्ली में ममता बनर्जी की मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन ममता ने कहा कि वह दो महीने के भीतर फिर दिल्ली आएंगी. ममता बनर्जी संसद के सेंट्रल हॉल में विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करना चाहती थीं लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के कारण इसकी अनुमति नहीं मिली.
वहीं ममता ने अपने दौरे को सफल बताया और कहा कि देश की तरक्की के लिए हम सबको मिल कर काम करने की जरूरत है. सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की बात पर एक बार फिर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि आज ईंधन की महंगाई, रसोई गैस की बढ़ती कीमतें और किसानों का मुद्दा प्रमुखता से उठाने की जरूरत है.