कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से पूर्ण राज्य का दर्जा छिनना भारत के लिए शर्मिंदगी की बात है. ममता बनर्जी ने यह टिप्प्णी पीएम मोदी और जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के 14 नेताओं की बैठक की पृष्ठभूमि में की.
उन्होंने कहा कि बैठक के एजेंडे के विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, ममता ने यह भी कहा कि केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर को दो प्रदेशों में बांटे जाने और जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा छीनने से देश को कोई विशेष लाभ नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया था और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में विभाजित कर दिया था.
बनर्जी ने कहा, 'पूर्ण राज्य का दर्जा (जम्मू कश्मीर का) समाप्त करने की क्या जरूरत थी? इससे देश को बिल्कुल भी मदद नहीं मिली. पिछले दो साल से पर्यटक कश्मीर नहीं जा सके हैं. यह देश की प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है.'