कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 26 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) का शुक्रवार को डिजिटल माध्यम से उदघाटन किया. साथ ही, उन्होंने कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ राज्य के सिनेमाघरों को अब पूरी सीट भरकर चलाने की अनुमति दे दी.
उदघाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेता एवं बंगाल के ब्रांड अंबेसडर शाहरूख खान मुंबई से डिजिटल माध्यम से शरीक हुए.
महान फिल्मकार सत्यजीत रे की फिल्म 'अपुर संसार' महोत्सव के दौरान दिखाये जाने वाली पहली फिल्म होगी, जिसमें 45 देशों की 131 फिल्मों की 13 जनवरी तक 'स्क्रीनिंग' की जाएगी.
ममता ने राज्य सचिवालय से उदघाटन भाषण देते हुए सिनेमाघर मालिकों से थियेटरों में नियमित रूप से वायरस रोधी रसायनों का छिड़काव करने सहित सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनुपालन करने को कहा.
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय सिनेमाघरों में शत प्रतिशत सीटें भरने के संबंध में एक अधिसूचना जारी करेंगे. अभी 50 प्रतिशत सीटें ही भरने की अनुमति है.