नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के व्यवहार को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. ममता के इस व्यव्हार पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं. पूरा देश उनका सम्मान करता है. वह लोगों के कल्याण के लिए पश्चिम बंगाल गए, वहां चक्रवात से प्रभावित लोगों का हालचाल जानने गए. सीएम का आचरण बंगाल के लोगों का अपमान है.
बता दें पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास से हुए नुकसान का जाएजा लेने प्रधानमंत्री मोदी बंगाल पहुंचे थे. जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 मिनट की देरी से पहुंची थी. ममता बनर्जी ने राज्य में चक्रवाती तूफान 'यास' से हुए नुकसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को एक रिपोर्ट सौंपी और सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की.