कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्रिमंडल में बदलाव किया है, जिसमें चंद्रिमा भट्टाचार्य को राज्य मंत्री के पद के साथ वित्त विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. राज्य के परिवहन मंत्री फरहाद हकीम को आवास और शहरी मामलों के विभाग का भी प्रभार दिया गया है. हकीम करीब एक दशक तक बनर्जी के मंत्रिमंडल में आवास मंत्री थे. पिछले साल मंत्रिमंडल का गठन किया गया तो उन्हें इस विभाग की जिम्मेदारी नहीं दी गई.
पिछले साल मई में राज्य में तीसरी बार ममता बनर्जी नीत सरकार के शपथ लेने के बाद से भट्टाचार्य शहरी विकास विभाग की प्रभारी रही हैं और वित्त राज्य मंत्री भी थीं. हकीम ने शहरी और नगरपालिका मामलों के मंत्री के रूप में बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा और अपने कर्तव्यों को पूरी लगन से निभाने का वादा किया.
हकीम ने कहा कि जब शोभन (चटर्जी) ने (पार्टी) छोड़ी तो मेरी नेता (ममता बनर्जी) ने मुझे शहर का मेयर बनाया और मैंने अपने कर्तव्यों का पालन किया. मैं तृणमूल कांग्रेस का एक विश्वसनीय सदस्य हूं. मैं पूरी कोशिश करूंगा और अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा. विश्वास करने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं.