कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. ममता ने उलुबेरिया दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस के विधायक पुलक रॉय को पंचायत मंत्री का जिम्मा सौंपा है. इसके साथ ही मानस भुइयां को उपभोक्ता विभाग की जिम्मेदारी दी है.
हावड़ा जिले के एक प्रभावशाली नेता पुलक रॉय ने इस साल विधानसभा चुनावों में उलुबेरिया दक्षिण सीट से भाजपा की अभिनेत्री से नेता बनी पापिया अधिकारी को हराया था. रॉय पहले से ही राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग मंत्री के रूप में कार्यरत हैं और आज के फैसले ने कैबिनेट में उनकी स्थिति को काफी ऊंचा कर दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वित्त विभाग अपने पास रखा है, जबकि चंद्रिमा भट्टाचार्य को राज्य मंत्री के रूप में विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. भट्टाचार्य राज्य के शहरी विकास और नगर मामलों की मंत्री हैं.
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबांग से विधायक और राज्य के जल संसाधन विकास मंत्री मानस रंजन भुइयां को उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालने को कहा गया है. उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रभारी मंत्री साधन पांडेय पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं और उन्हें बदल दिया गया है.राज्य की महिला एवं बाल विकास एवं सामाजिक अधिकारिता मंत्री शशि पांजा, जो उत्तरी कोलकाता की श्यामपुकुर विधानसभा सीट से विधायक हैं, को स्वयं सहायता और स्वरोजगार विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को औद्योगिक पुनर्निर्माण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. वह वर्तमान में राज्य के उद्योग, वाणिज्य और उद्यम, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स और संसदीय कार्य मंत्री हैं.