दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल चुनाव : ममता ने रैली में फुटबॉल फेंककर भाजपा को किया 'बोल्ड' - भाजपा के गुंडो का मुकाबला करछी से

टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की महिलाओं से कहा कि बाहर से लाए गए भाजपा के गुंडों का मुकाबला करछी से करिए. साथ ही उन्होंने फुटबॉल खेलकर भाजपा पर हमला बोला.

बोल्ड आउट
बोल्ड आउट

By

Published : Mar 27, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 9:16 AM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक महिला के पास फुटबॉल फेंका और जैसे ही महिला ने फुटबॉल पकड़ा, ममता ने खुशी से चिल्लाया, 'बोल्ड आउट, बीजेपी बोल्ड आउट.'

इस दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा पर बंगाल में लोगों को वोट देने से रोकने के लिए बाहर से गुंडे लाने का आरोप लगाया और महिलाओं से इनका मुकाबला करछी जैसे रसोई के बर्तनों से करने की अपील की.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने अपने प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी और उनके परिवार को गद्दार करार दिया. ममता ने आरोप लगाया कि इस परिवार का एक सदस्य राज्य में 30 विधानसभा सीटों पर मतदान होने से कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात लोगों को नोट बांट रहा था.

उन्होंने कहा, कल, अधिकारी बंधुओं में एक को नोट बांटते देखा गया था, इलाके में महिलाओं ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को उसे गिरफ्तार करने को कहा. उन्होंने 30 से अधिक गुंडों को भी (पुलिस के) हवाले किया, जिन्हें भाजपा ने बाहर से मंगाया था.

ममता ने कहा, भाजपा बंगाल के बाहर से उन स्थानों पर गुंडे ला रही है, जहां उसकी कुछ पकड़ है. मैं राज्य की महिलाओं से करछी लेकर बाहर आने और इनका मुकाबला करने का अनुरोध करूंगी.

उन्होंने चुनाव आयोग से भी यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि मतदान निष्पक्ष तरीके से हो.

पढ़ें -ममता का मोदी पर हमला- बांग्लादेश जाकर बंगाल पर भाषण दे रहे PM, यह आचार संहिता का उल्लंघन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) पर तंज करते हुए कहा, दिल्ली के अमित शाह बंगाल में मतदान कराना चाहते हैं. चुनाव आयोग से मैं अनुरोध करती हूं कि उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और बगैर पक्षपात के हो.

ममता ने यह भी कहा कि वह पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में मीर जाफरों (गद्दारों) पर भी नजर रखी हुई हैं, जहां एक अप्रैल को चुनाव होना है.

गौरतलब है कि अधिकारी परिवार के तीन सदस्यों ने पिछले कुछ महीनों में तृणमूल कांग्रेस छोड़ दिया और भाजपा का दामन थाम लिया. इस परिवार की पूर्वी मेदिनीपुर में अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है. ममता का नंदीग्राम में मुकाबला शुभेंदु से है, जो कभी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के करीबी नेता रहे थे.

Last Updated : Mar 28, 2021, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details