कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक महिला के पास फुटबॉल फेंका और जैसे ही महिला ने फुटबॉल पकड़ा, ममता ने खुशी से चिल्लाया, 'बोल्ड आउट, बीजेपी बोल्ड आउट.'
इस दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा पर बंगाल में लोगों को वोट देने से रोकने के लिए बाहर से गुंडे लाने का आरोप लगाया और महिलाओं से इनका मुकाबला करछी जैसे रसोई के बर्तनों से करने की अपील की.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने अपने प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी और उनके परिवार को गद्दार करार दिया. ममता ने आरोप लगाया कि इस परिवार का एक सदस्य राज्य में 30 विधानसभा सीटों पर मतदान होने से कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात लोगों को नोट बांट रहा था.
उन्होंने कहा, कल, अधिकारी बंधुओं में एक को नोट बांटते देखा गया था, इलाके में महिलाओं ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को उसे गिरफ्तार करने को कहा. उन्होंने 30 से अधिक गुंडों को भी (पुलिस के) हवाले किया, जिन्हें भाजपा ने बाहर से मंगाया था.
ममता ने कहा, भाजपा बंगाल के बाहर से उन स्थानों पर गुंडे ला रही है, जहां उसकी कुछ पकड़ है. मैं राज्य की महिलाओं से करछी लेकर बाहर आने और इनका मुकाबला करने का अनुरोध करूंगी.