दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिलीप घोष बोले- रॉयल बंगाल टाइगर नहीं...बिल्ली हैं ममता - रॉयल बंगाल टाइगर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को अपनी तुलना रॉयल बंगाल टाइगर से करते हुए कहा कि वह कमजोर व्यक्ति नहीं हैं, जो भाजपा से डर जाए. इस पर दिलीप घोषण ने ममता पर तंज कसा है. पढ़ें पूरी खबर....

mamata dilip
mamata dilip

By

Published : Feb 11, 2021, 1:37 PM IST

कोलकाता/नई दिल्ली :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी तुलना रॉयल बंगाल टाइगर से की थी. इस पर बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पलटवार करते हुए कहा है कि ममता बनर्जी टाइगर नहीं, बिल्ली हैं.

दिलीप घोष ने बुधवार को कहा कि ममता बनर्जी 'रॉयल बंगाल टाइगर' नहीं हैं, लेकिन उनकी हालत 'बिल्ली' जैसी हो गई है.सीएम की आलोचना करते हुए भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों को पश्चिम बंगाल में बैठक करने की अनुमति नहीं है.

भाजपा नेता ने आगे मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी की तानाशाही मानसिकता लोकतंत्र में प्रबल नहीं है.विपक्षी दलों को बंगाल में सभा या यात्रा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाती है. दिलीप घोष ने कहा कि ममता प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करती हैं और सरकारी कार्यक्रमों में राजनीतिक भाषण देती हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को अपनी तुलना रॉयल बंगाल टाइगर से करते हुए कहा कि वह कमजोर व्यक्ति नहीं हैं, जो भाजपा से डर जाए.

बंगाल के तत्कालीन नवाब सिराजुदौला के राज्य की राजधानी मुर्शिदाबाद में रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों की तुलना मीर जाफर से दी. मीर जाफर सिराजुदौला की सेना का सेनापति था जो 1757 में पलासी की लड़ाई में अपने नवाब को धोखा देकर ब्रिटिश से जा मिला था.

बनर्जी ने कहा, यह सोचने की कोई वजह नहीं है कि मैं कमजोर हूं, मैं किसी से डरने वालों में से नहीं हूं. मैं मजबूत हूं और हमेशा अपना सिर ऊंचा रखती हूं. जब तक जीवित रहूंगी मैं रॉयल बंगाल टाइगर की तरह रहूंगी.

राज्य में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बनर्जी ने कहा, 'गुजरात के लोग बंगाल पर शासन नहीं करेंगे, तृणमूल कांग्रेस बंगाल पर शासन करेगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details