कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की. रविवार को घोषित किए गए उपचुनाव के नतीजों में टीएमसी अध्यक्ष ने भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58,835 मतों के अंतर से हराया. ममता को कुल 85,263 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 26,428 वोट मिले. उपचुनाव में जीत के बाद ममता बनर्जी अपने आवास से बाहर आईं और समर्थकों का अभिवादन किया.
इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा, मैं भवानीपुर के लोगों की ऋणी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे रिकॉर्ड अंतर से जीतने में मदद की. सबसे दिलचस्प बात यह है कि हम किसी भी वार्ड में नहीं हारे. भवानीपुर में मतदान हमेशा कम रहा है और बारिश भी हुई थी. इसके बावजूद लोग बड़ी संख्या में बाहर आए और हमें वोट दिया.
उन्होंने कहा कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 46% लोग गैर-बंगाली हैं. सभी ने उनके पक्ष में मतदान किया.
टीएमसी अध्यक्ष ने कहा, हमारे खिलाफ बहुत साजिश की गई है और भवानीपुर के लोगों ने जवाब दिया है. जब हम सभी सीटों पर जीते, तो हम नंदीग्राम में हार गए. मामला विचाराधीन है और इसलिए मैं और कुछ नहीं कहूंगी. मैं दो उंगलियां उठाकर विजय चिन्ह नहीं दिखाऊंगा. मैं स्वार्थी नहीं हूं. मेरे दो साथी जंगीपुर और समसेरगंज से चुनाव लड़ रहे हैं और इसलिए मैं तीन उंगलियां उठाऊंगी.'
वहीं, मीडिया से बात करते हुए राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, 'मुझे उनकी (ममता बनर्जी) जीत के बारे में कोई संदेह नहीं था. यह देखने की मेरी उत्सुकता थी कि क्या वह 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत सकती हैं या नहीं. और उन्होंने ऐसा किया.'