दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भवानीपुर उपचुनाव : जीत के बाद ममता ने जनता का आभार जताया, केंद्र पर साधा निशाना - ममता बनर्जी भवानीपुर उपचुनाव

भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद सीएम ममता बनर्जी ने जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह जीत के लिए सभी को धन्यवाद देती हैं. हमने निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है.

भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव
भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Oct 3, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 8:07 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की. रविवार को घोषित किए गए उपचुनाव के नतीजों में टीएमसी अध्यक्ष ने भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58,835 मतों के अंतर से हराया. ममता को कुल 85,263 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 26,428 वोट मिले. उपचुनाव में जीत के बाद ममता बनर्जी अपने आवास से बाहर आईं और समर्थकों का अभिवादन किया.

ममता बनर्जी

इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा, मैं भवानीपुर के लोगों की ऋणी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे रिकॉर्ड अंतर से जीतने में मदद की. सबसे दिलचस्प बात यह है कि हम किसी भी वार्ड में नहीं हारे. भवानीपुर में मतदान हमेशा कम रहा है और बारिश भी हुई थी. इसके बावजूद लोग बड़ी संख्या में बाहर आए और हमें वोट दिया.

जीत के बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान

उन्होंने कहा कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 46% लोग गैर-बंगाली हैं. सभी ने उनके पक्ष में मतदान किया.

टीएमसी अध्यक्ष ने कहा, हमारे खिलाफ बहुत साजिश की गई है और भवानीपुर के लोगों ने जवाब दिया है. जब हम सभी सीटों पर जीते, तो हम नंदीग्राम में हार गए. मामला विचाराधीन है और इसलिए मैं और कुछ नहीं कहूंगी. मैं दो उंगलियां उठाकर विजय चिन्ह नहीं दिखाऊंगा. मैं स्वार्थी नहीं हूं. मेरे दो साथी जंगीपुर और समसेरगंज से चुनाव लड़ रहे हैं और इसलिए मैं तीन उंगलियां उठाऊंगी.'

ममता बनर्जी

वहीं, मीडिया से बात करते हुए राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, 'मुझे उनकी (ममता बनर्जी) जीत के बारे में कोई संदेह नहीं था. यह देखने की मेरी उत्सुकता थी कि क्या वह 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत सकती हैं या नहीं. और उन्होंने ऐसा किया.'

उन्होंने कहा, 'यह भवानीपुर के लोगों के लिए एक जीत है. यह पश्चिम बंगाल के लोगों की जीत है. यह नंदीग्राम में जिस तरह से विश्वासघाती रूप से पराजित हुई थी, उसका जवाब है. लोगों ने बदला लिया है. उन्होंने दिखाया है कि ममता बनर्जी को रोका नहीं जा सकता इस तरह वह राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ प्रमुख चेहरा बनेंगी और यह लोगों का फैसला है.

प्रियंका टिबरेवाल का बयान

टिबरेवाल ने खुद को बताया 'मैन ऑफ द मैच'

वहीं, भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए ममता बनर्जी को बधाई दी. चुनाव नतीजों के बाद भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि भले ही ममता बनर्जी यह चुनाव जीती हैं, लेकिन इस खेल की 'मैन ऑफ द मैच' वह हैं, क्योंकि उन्होंने ममता बनर्जी के गढ़ में जाकर चुनाव लड़ा और उन्हें 25,000 से ज़्यादा मत मिले हैं.

टिबरेवाल ने कहा कि टीएमसी के उपाध्यक्ष कैमरे पर फर्जी वोटरों को बूथ में घुसाते हुए दिखाई दिए थे.

यह भी पढ़ें-बंगाल उपचुनाव : वीडियो में देखें ममता की बढ़त पर टीएमसी समर्थक कैसे मना रहे जश्न

Last Updated : Oct 3, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details