कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 22 जनवरी को राम मंदिर के स्थापना दिवस पर एकजुटता मार्च का आह्वान किया है. इससे पहले बताया गया था कि 22 जनवरी को वह कालीघाट मंदिर में पूजा करेंगी और हाजरा मोड़ से मार्च में हिस्सा लेंगी. अब पता चला है कि जुलूस के रास्ते में सिर्फ कालीघाट मंदिर ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के तीर्थस्थलों को भी छुआ जाएगा. तृणमूल सूत्रों का कहना है कि इस तरह की पहल सभी धर्मों के प्रति सम्मान दिखाने के लिए है.
राम मंदिर के उद्घाटन के दिन, विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और दावा किया कि एकजुटता मार्च में अराजकता हो सकती है. उन्होंने मुख्यमंत्री की एकजुटता रैली को स्थगित करने की मांग की. शुवेंदु ने इस जुलूस में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों की नियुक्ति की भी अपील की. हालांकि, कलकत्ता हाई कोर्ट ने विपक्षी नेता की दोनों याचिकाएं खारिज कर दीं. इसलिए 22 तारीख को एकजुटता मार्च में कोई और बाधा नहीं है. हालांकि, अदालत की ओर कुछ चेतावनियां जारी की गई हैं.
कोर्ट ने आदेश दिया कि जुलूस सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच होना चाहिए. वहीं, जुलूस की सुरक्षा की कमान राज्य पुलिस के हाथ में होगी. हालांकि जुलूस या सभा से कोई भी भड़काऊ भाषण नहीं दिया जा सकेगा. जुलूस इस तरह निकाला जाए कि आम लोगों को असुविधा न हो. कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस की ओर से सीएम ममता के कार्यक्रम की जानकारी दी गई है.