कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने कालीघाट में अपने निवास पर आज चुनाव समिति ( (election committees) की बैठक की अध्यक्षता करेंगी.
खबरों के मुताबिक बैठक में किन उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने को लेकर चर्चा हो सकती है. बैठक में बूथ स्तर पर पार्टी की रणनीति और कौन नेता चुनाव के दौरान कहां की कमान संभालेगा इस पर गहन मंथन होने की उम्मीद है.
इधर माकपा नीत वाम मोर्चा और कांग्रेस पहले ही सीटों का समझौता कर चुके हैं. उधर, वाम मोर्चा एवं पीरजादा अब्बास सिद्दिकी के आईएसएफ के बीच भी वार्ता पूरी हो चुकी हैं तथा 30 सीटों पर आईएसएफ के चुनाव लड़ने पर उनमें सहमति बन गयी है.
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के बीच वार्ता चल रही है तथा दोनों पक्षों को उम्मीद है कि कुछ सीटों पर जारी मतभेद दूर कर लिया जाएगा.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, ब्रिगेड की विशाल रैली विधानसभा के लिए हमारे प्रचार अभियान की शुरुआत होगी. हम तृणमूल कांग्रेस और भाजपा की जन विरोधी एवं सांप्रदायिक राजनीति का विकल्प देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, प्रेस का एक वर्ग एवं तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा इसे दो-कोणीय मुकाबला बताने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह बंगाल में यह त्रिकोणीय मुकाबला होगा.