दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी के निवास पर आज चुनाव समिति की बैठक, अहम मुद्दों पर चर्चा संभव - mamata banerjee to chair meeting

पश्चिम बंगाल में इस बार विधानसभा के चुनाव आठ चरणों में होने वाले हैं. आज ममता बनर्जी कालीघाट में अपने निवास पर आज चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी. पढ़ें पूरी खबर...

mamata banerjee
ममता बनर्जी

By

Published : Mar 1, 2021, 10:30 AM IST

Updated : Mar 1, 2021, 10:40 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने कालीघाट में अपने निवास पर आज चुनाव समिति ( (election committees) की बैठक की अध्यक्षता करेंगी.

खबरों के मुताबिक बैठक में किन उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने को लेकर चर्चा हो सकती है. बैठक में बूथ स्तर पर पार्टी की रणनीति और कौन नेता चुनाव के दौरान कहां की कमान संभालेगा इस पर गहन मंथन होने की उम्मीद है.

इधर माकपा नीत वाम मोर्चा और कांग्रेस पहले ही सीटों का समझौता कर चुके हैं. उधर, वाम मोर्चा एवं पीरजादा अब्बास सिद्दिकी के आईएसएफ के बीच भी वार्ता पूरी हो चुकी हैं तथा 30 सीटों पर आईएसएफ के चुनाव लड़ने पर उनमें सहमति बन गयी है.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के बीच वार्ता चल रही है तथा दोनों पक्षों को उम्मीद है कि कुछ सीटों पर जारी मतभेद दूर कर लिया जाएगा.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, ब्रिगेड की विशाल रैली विधानसभा के लिए हमारे प्रचार अभियान की शुरुआत होगी. हम तृणमूल कांग्रेस और भाजपा की जन विरोधी एवं सांप्रदायिक राजनीति का विकल्प देना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, प्रेस का एक वर्ग एवं तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा इसे दो-कोणीय मुकाबला बताने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह बंगाल में यह त्रिकोणीय मुकाबला होगा.

पढ़ें :कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू, कहां करें रजिस्टर, जानिए जरूरी बातें

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी एवं आईएसएफ के सिद्दिकी रैली में मुख्य वक्ता होंगे. इस रैली में कांग्रेस और वामदलों के प्रदेश स्तर के नेताओं के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शिरकत करेंगे.

पढ़ें :भारत बायोटेक के टीके पर सवाल उठाने वालों को पीएम मोदी का बड़ा संदेश

सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस और वामदल चाहते थे कि राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाद्रा इस रैली को संबोधित करें जिससे इस गठबंधन को बल मिलता. लेकिन केरल चुनाव की बाध्यताओं के मद्देनजर वे इससे दूर हैं. केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ और एलडीएफ के बीच सीधी टक्कर है.

पढ़ें :पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की बनाई 'कोवैक्सिन' का लगवाया टीका

बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस बार विधानसभा के चुनाव आठ चरणों में होने वाले हैं. पहले चरण के लिए 27 मार्च, को 30 सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं एक अप्रैल को 30, छह अप्रैल को 31, दस अप्रैल को 44, सत्तरह अप्रैल को 45, 22 अप्रैल को 43, 26 अप्रैल को 36 और 29 अप्रैल को 35 सीटों पर मतदान होंगे.

Last Updated : Mar 1, 2021, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details