कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी विपक्षी दलों की बैठक में शिरकत करेंगे. अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को बेंगलुरु होने वाली बैठक में शामिल होने की पुष्टि की. विपक्षी एकता बैठक का आह्वान कांग्रेस की ओर से किया गया है. कर्नाटक विधानसभा में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी उत्साहित है.
कर्नाटक के बेंगलुरु में होने वाली अगली विपक्षी एकता बैठक में कम से कम दो दर्जन राजनीतिक दलों के नेताओं के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है. इस बैठक में 8 नई पार्टियों के शामिल होने की भी उम्मीद है. ये पार्टी इससे पहले विपक्षी एकता बैठक में शामिल नहीं हुई थी. इससे पहले 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक पटना में हुई थी.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आगामी बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी. कांग्रेस पार्टी जोर शोर से इस बैठक को सफल बनाने में जुटी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे स्वयं विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में जुटे हैं. उन्होंने विपक्षी नेताओं से अगली एकता बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.