दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष एकता की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी

बेंगलुरु में कांग्रेस की ओर से आयोजित की जाने वाली विपक्षी एकता बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी भाग लेंगी. उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी इसमें शामिल लेंगे.

Mamata Banerjee to attend next Opposition meet in Bengaluru on July 17
ममता बनर्जी 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्ष की अगली बैठक में शामिल होंगी

By

Published : Jul 15, 2023, 12:04 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी विपक्षी दलों की बैठक में शिरकत करेंगे. अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को बेंगलुरु होने वाली बैठक में शामिल होने की पुष्टि की. विपक्षी एकता बैठक का आह्वान कांग्रेस की ओर से किया गया है. कर्नाटक विधानसभा में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी उत्साहित है.

कर्नाटक के बेंगलुरु में होने वाली अगली विपक्षी एकता बैठक में कम से कम दो दर्जन राजनीतिक दलों के नेताओं के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है. इस बैठक में 8 नई पार्टियों के शामिल होने की भी उम्मीद है. ये पार्टी इससे पहले विपक्षी एकता बैठक में शामिल नहीं हुई थी. इससे पहले 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक पटना में हुई थी.

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आगामी बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी. कांग्रेस पार्टी जोर शोर से इस बैठक को सफल बनाने में जुटी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे स्वयं विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में जुटे हैं. उन्होंने विपक्षी नेताओं से अगली एकता बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें- Mamata On Opposition Meeting: 'हम भी देशभक्‍त हैं.. भारत माता कहते हैं'.. विपक्षी बैठक के बाद बोलीं ममता बनर्जी

पटना में हुई बैठक में खड़गे ने कहा था कि देश का लोकतंत्र खतरे में है लिहाजा सभी विपक्ष दलों को एकजुट होना चाहिए. सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है. अगला आम चुनाव एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं से 17 जुलाई को होने वाली बैठक में शामिल होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मैं आपलोगों से मिलने को लेकर उत्सुक हूं. इससे पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इस बैठक में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details