कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को वर्धमान जिले कल्ना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की सत्यापित सूची केंद्र को भेजने के बावजूद, भाजपा नीत सरकार ने बंगाल के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत पैसा नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे दावे कर रही है कि पश्चिम बंगाल सरकार किसानों को पैसे नहीं दे रही है.
बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार प्रत्येक किसान को पांच हजार रुपये दे रही है. इसके साथ ही मुफ्त फसल बीमा की भी व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा सत्यापन के लिए भेजे गए छह लाख आवेदनों में से राज्य सरकार ने ढाई लाख किसानों के नाम की सूची भेजी थी.
टीएमसी अध्यक्ष ने कहा, दिल्ली की सीमा पर आंदोलनरत किसानों को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा पर हिंदुत्व के बारे में झूठ फैलाने करने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी धर्म के आधार पर विभाजन नहीं करती.