दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल के किसानों को पीएम किसान योजना का पैसा नहीं दे रहा केंद्र : बनर्जी - ममता बनर्जी का केंद्र पर हमला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत केंद्र सरकार बंगाल के किसानों को पैसा नहीं दे रही है. ममता ने सोमवार को बंगाल विधानसभा में कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा सत्यापन के लिए भेजे गए छह लाख आवेदनों में से राज्य सरकार ने ढाई लाख किसानों के नाम की सूची भेजी थी.

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

By

Published : Feb 9, 2021, 4:34 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को वर्धमान जिले कल्ना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की सत्यापित सूची केंद्र को भेजने के बावजूद, भाजपा नीत सरकार ने बंगाल के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत पैसा नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे दावे कर रही है कि पश्चिम बंगाल सरकार किसानों को पैसे नहीं दे रही है.

बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार प्रत्येक किसान को पांच हजार रुपये दे रही है. इसके साथ ही मुफ्त फसल बीमा की भी व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा सत्यापन के लिए भेजे गए छह लाख आवेदनों में से राज्य सरकार ने ढाई लाख किसानों के नाम की सूची भेजी थी.

टीएमसी अध्यक्ष ने कहा, दिल्ली की सीमा पर आंदोलनरत किसानों को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा पर हिंदुत्व के बारे में झूठ फैलाने करने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी धर्म के आधार पर विभाजन नहीं करती.

पढ़ें-पश्चिम बंगाल में नड्डा बोले, ममता के नेतृत्व में बंगाल की संस्कृति को खतरा

उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को एक शवदाह गृह में बदल दिया है, लेकिन हम वैसा बंगाल में नहीं होने देंगे.

बनर्जी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी.

कुछ दिन पहले ही नौकरी से इस्तीफा देने वाले आईपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर, रैली में बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details