दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी बेहद हिंसक, क्रूर और जानलेवा है : ममता - मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी बेहद हिंसक, क्रूर और जानलेवा है. आए दिन गुंडागर्दी कर रहे हैं.

ममता
ममता

By

Published : Sep 25, 2021, 4:53 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारे फोन पेगासस के जरिए ट्रैक किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी बेहद हिंसक, क्रूर और जानलेवा है और आए दिन गुंडागर्दी करती है.

उन्होंने कहा,' सीपीएम ने इतना अन्याय किया है, क्या उन पर एक भी सीबीआई जांच और ईडी का केस हुआ है? इतनी बहादुरी से लड़ने वाली हमारी पार्टी को बख्शा नहीं जा रहा है. हमारे फोन पेगासस के जरिए ट्रैक किए जा रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि भाजपा के एक कार्यकर्ता की चुनाव के महीनों बाद मृत्यु हो गई थी. ऐसी मौतें हमेशा दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं. वे शव लेकर मेरे घर के पास आए. असम में NRC को लेकर कई लोगों की मौत हो गई थी. क्या आपको कोई शर्म नहीं है? भाजपा के शासन में कोई कानून नहीं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बीजेपी बेहद हिंसक, क्रूर और जानलेवा है. आए दिन गुंडागर्दी कर रहे हैं. वे अपने ही घरों पर बमबारी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन पर हमला हो रहा है. आप पर हमला कौन करेगा? आपको छूकर भी हमें शर्मिंदगी महसूस होती है. टीएमसी गुंडों की पार्टी नहीं है.

पढ़ें -अमरिंदर पर नवजोत कौर ने साधा निशाना, बोलीं-सिद्धू 'देशद्रोही' हैं तो सबूत दें कैप्टन

वहीं ममता पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्हें (ममता बनर्जी) उस जगह से खारिज कर दिया गया, जहां उन्होंने चुनाव लड़ा था. यह एक संवैधानिक संकट है कि एक राजनीतिक इकाई जो नुकसान की परवाह किए

ABOUT THE AUTHOR

...view details