कोलकाता:बेंगुलुरु में विपक्षी दलों की बैठक को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं. जिसमें कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि उसके लिए सत्ता और पद मायने नहीं रखता है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश कर दी गई है. बुधवार को टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने कहा कि विपक्ष की ओर से ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि टीएमसी यह चाहती है.
वह मीडिया की ओर से पूछे गये एक सवाल पर टिप्पणी करते हुए यह बात कही. बुधवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में उनसे सवाल किया गया कि बेंगलुरु में कांग्रेस ने यह घोषणा कर दी कि वह प्रधानमंत्री पर के दौड़ में नहीं है, इस बारे में उनका क्या कहना है. इसके जवाब में टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने कहा कि वैसी स्थिति में हम चाहेंगे कि विपक्ष ममता बनर्जी को पीएम पद के दावेदार के रूप में पेश करना चाहिए.