कोलकाता :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की हॉटसीट रही नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या भाजपा के शुभेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. ममता बनर्जी ने कहा है कि नंदीग्राम सीट पर परिणाम जो भी हो, उन्हें जनता का फैसला मंजूर है. हालांकि, ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि नंदीग्राम में हुई चुनावी 'गड़बड़ी' के खिलाफ वह अदालत जाएंगी.
170 से अधिक विधानसभा सीटों पर नतीजों का एलान होने के बाद पहली प्रेस वार्ता में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इस शानदार जीत के लिए हम लोगों के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत कोरोना की रोकथाम के लिए काम करना शुरू करना होगा. कोरोना की मौजूदा स्थिति के कारण शपथ ग्रहण समारोह छोटे स्तर पर होगा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हार गई है. उन्होंने गंदी राजनीति की. हमें चुनाव आयोग के भी डर का सामना करना पड़ा.