दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुझे I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि उन्हें I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. जानिए ममता बनर्जी ने क्या कहा. Mamata Banerjee, West Bengal Chief Minister, Mamata Banerjee on election result.

Mamata Banerjee
ममता बनर्जी

By PTI

Published : Dec 4, 2023, 6:54 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 10:53 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्हें I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. ममता ने कहा कि 'मुझे नहीं पता, मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है इसलिए मैंने उत्तर बंगाल में एक कार्यक्रम रखा है...अगर हमारे पास जानकारी होती तो हम ऐसा करते. हमने उन कार्यक्रमों को निर्धारित नहीं किया है. हमें कोई सूचना नहीं मिली है.'

बनर्जी ने राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'मैं छह दिसंबर से 11 दिसंबर तक उत्तर बंगाल का दौरा करूंगी. मुझे छह दिसंबर को बैठक की तारीख के बारे में जानकारी नहीं थी. अगर मुझे बैठक की तारीख के बारे में पहले से पता होता तो मैं अपनी यात्रा को पुनर्निर्धारित कर सकती थी.'

बैठक में पार्टी के किसी अन्य नेता की भागीदारी के बारे में जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं है. बनर्जी, अपने भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ I.N.D.I.A की पिछली बैठकों में लगातार भाग लेती रही हैं.

वहीं, ममता ने कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर उचित सहमति बन जाए तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्र की सत्ता कायम नहीं रख पाएगी.

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी को जश्न मनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि मतों का अंतर कम था.

विधानसभा परिसर में ममता बनर्जी ने कहा कि विरोधियों के बीच वोटों के बंटवारे के कारण ही भाजपा राजस्थान में कांग्रेस से ज्यादा सीटें जीत सकी. उन्होंने कहा, 'रणनीति को अंतिम रूप देना होगा. मुझे लगता है कि अगर सीटों का बंटवारा ठीक से हो गया तो भाजपा दोबारा (केंद्र की) सत्ता में नहीं आ पाएगी.'

बुधवार शाम को संभावित बैठक के दौरान, नेताओं द्वारा चुनाव से पहले सामूहिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने की अपनी योजना पर विचार-विमर्श करने और उसे अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.

अभिषेक ने राजनीति में सेवानिवृत्ति आयु सीमा की वकालत की :उधर,तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उनका पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कोई मतभेद नहीं है लेकिन उन्होंने एक उम्र के बाद कार्य कुशलता और क्षमता में गिरावट का हवाला देकर राजनीति में अधिकतम उम्र तय करने की वकालत की.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने एकता की अहमियत पर ज़ोर देते हुए कहा, 'हमें बुजुर्ग और नए लोगों के साथ आगे बढ़ना है. हमें वरिष्ठों से यह प्ररेणा लेनी है और सीखना है कि कैसे संघर्ष किया जाए और जनता के लिए कैसे काम किए जाएं. साथ ही, हमें एक उम्र के बाद कार्य कुशलता और क्षमता पर भी विचार करने की ज़रूरत है.'

अभिषेक ने कहा कि अन्य पेशों की तरह ही राजनीति में भी सेवानिवृत्ति की एक उम्र होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि राजनीति सहित हर क्षेत्र में अधिकतम आयु सीमा होनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें

अब समय आ गया है कांग्रेस I.N.D.I.A गठबंधन में बड़े भाई की तरह अपनी शर्तें थोपना बंद कर दे: TMC


Last Updated : Dec 4, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details