सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि त्रिपुरा में यदि राजनीतिक विरोधी रैलियां निकालने का साहस करते हैं तो भाजपा उन्हें पीटती है और महिला सांसद को भी नहीं बख्शा जाता है. वह त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के समीप शुक्रवार को एक जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव पर कथित रूप से हमला करने का जिक्र कर रही थीं. तृणमूल कांग्रेस इस पूर्वोत्तर राज्य में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने की कोशिश में जुटी है.
पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकताओं पर हमले संबंधी पार्टी के दावे पर तृणमूल सुप्रीमो ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में शांति है और यह मरघट की शांति नहीं है.’ बनर्जी ने यहां एक रैली में कहा, ‘इसके विपरीत उनके राज्य (त्रिपुरा) में हो रही चीजें देखिए. जो भी भाजपा के विरोध में रैलियां निकालने का साहस करता है, उसे लाठी-डंडों से पीटा जाता है. वे(भाजपा वाले) घायल तृणमूल कार्यकर्ताओं का इलाज भी नहीं होने देते हैं. एक युवा पार्टी कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गयी और उसे (कोलकाता के) एसएसकेएम अस्पताल लाना पड़ा.’
त्रिपुरा में रैलियां निकालने की कोशिश करने वाले विरोधियों के साथ भाजपा करती है मारपीट : ममता बनर्जी - भाजपा उन्हें पीटती है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि त्रिपुरा में यदि राजनीतिक विरोधी रैलियां निकालने का साहस करते हैं तो भाजपा उन्हें पीटती है और महिला सांसद को भी नहीं बख्शा जाता है.
त्रिपुरा में रैलियां निकालने की कोशिश करने वाले विरोधियों के साथ भाजपा करती है मारपीट: ममता बनर्जी
ये भी पढ़े-धर्मनिरपेक्षता का नकाब पहनने वाले राजनीतिक दलों से सावधान रहने की जरूरत : नकवी
(पीटीआई-भाषा)