कोलकाता :पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के साथ एक वर्चुअल मीटिंग करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत की.
जब मीडियाकर्मी ने ममता से उनके नवनियुक्त मुख्य सलाहकर अलपन बंधोपाध्य पर सवाल पूछा, तो उन्होंने साफतौर पर कहा कि उनका मुद्दा खत्म हो चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उन्हें सिंचाई विभाग से हुई बातचीत से संबंधित कोई सवाल पूछना है तो पूछ सकते हैं.