दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सवालों पर भड़कीं ममता बनर्जी, बोलीं- अलपन का मुद्दा खत्म हो गया, कुछ और पूछें - Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के साथ एक वर्चुअल मीटिंग करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत की.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By

Published : Jun 2, 2021, 7:46 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के साथ एक वर्चुअल मीटिंग करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत की.

जब मीडियाकर्मी ने ममता से उनके नवनियुक्त मुख्य सलाहकर अलपन बंधोपाध्य पर सवाल पूछा, तो उन्होंने साफतौर पर कहा कि उनका मुद्दा खत्म हो चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उन्हें सिंचाई विभाग से हुई बातचीत से संबंधित कोई सवाल पूछना है तो पूछ सकते हैं.

ये भी पढे़ं :नवजोत सिद्धू लापता: खोजने वाले को पचास हजार का इनाम

गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलपन बंधोपाध्य को अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है. बता दें, कार्यकाल पूरा होने पर केंद्र द्वारा अलपन बंदोपाध्याय को दिल्ली बुलाए जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इस विवाद के बाद ममता ने बंगाल के मुख्य सचिव रहे अलपन बंधोपाध्य को अपना मुख्य सलाहकार घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details