खड़गपुर:पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पीएम मोदी इस समय बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जिसको लेकर सीएम ममता बनर्जी ने हमला बोला है. उन्होंने इसे आचार संहिता का सरासर उल्लंघन करार दिया.
बता दें, सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसे समय जब बंगाल में मतदान हो रहा है, पीएम बांग्लादेश दौरे पर जाते हैं. बांग्लादेश में वह पश्चिम बंगाल पर भाषण देते हैं. यह चुनाव नियमों का उल्लंघन है.