दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता का मोदी पर हमला- बांग्लादेश जाकर बंगाल पर भाषण दे रहे PM, यह आचार संहिता का उल्लंघन

सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि ऐसे समय जब बंगाल में मतदान हो रहा है, उस समय पीएम बांग्लादेश दौरे पर जाते हैं. बांग्लादेश में वह पश्चिम बंगाल पर भाषण देते हैं. यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.

bengal violation of code of conduct
ममता ने साधा निशाना

By

Published : Mar 27, 2021, 4:28 PM IST

खड़गपुर:पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पीएम मोदी इस समय बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जिसको लेकर सीएम ममता बनर्जी ने हमला बोला है. उन्होंने इसे आचार संहिता का सरासर उल्लंघन करार दिया.

बता दें, सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसे समय जब बंगाल में मतदान हो रहा है, पीएम बांग्लादेश दौरे पर जाते हैं. बांग्लादेश में वह पश्चिम बंगाल पर भाषण देते हैं. यह चुनाव नियमों का उल्लंघन है.

पढ़ें:ममता बनर्जी ने फोन कर मुझसे नंदीग्राम चुनावों के लिए मांगी मदद, भाजपा नेता का दावा

दरअसल, ममता बैरकपुर में चुनाव प्रचार कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने मोदी के बांग्लादेश दौरे को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि 'यहां चुनाव चल रहे हैं और वह (पीएम) बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर भाषण देते हैं. यह पूरी तरह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details