दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में अब वैक्सीन सर्टिफिकेट पर होगी CM ममता की तस्वीर - ममता बनर्जी

केंद्र और बंगाल में तकरार बढ़ता ही जा रहा है और इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बीच टकराव बढ़ रहा है. पश्चिम बंगाल में अब कोरोना वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर की जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर होगी.

वैक्सीन सर्टिफिकेट पर होगी CM ममता की तस्वीर
वैक्सीन सर्टिफिकेट पर होगी CM ममता की तस्वीर

By

Published : Jun 5, 2021, 10:46 AM IST

कोलकाता :कोरोना वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट (vaccination certificate) पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर विवाद जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार ने फैसला किया है कि राज्य की तरफ से किए जाने वाले तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में 18-44 साल के लोगों को वैक्सीनेश के बाद सीएम ममता की तस्वीर वाले सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.

बता दें, ममता सरकार की तरफ से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कुछ महीने पहले टीएमसी ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी की आलोचना की थी. 2021 में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी. टीएमसी ने वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को आचार संहिता का उल्लंघन बताया था.

पढ़ें - सभी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के बाद ही खुलेंगे होटल और रेस्तरां

ममता बनर्जी कई बार यह मांग कर चुकी हैं कि सभी को वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाए. उन्होंने सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर भी उनकी आलोचना की थी. हालांकि टीएमसी को लगता है कि सीएम ममता की तस्वीर का सर्टिफिकेट पर होना गलत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details