कोलकाता :कोरोना वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट (vaccination certificate) पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर विवाद जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार ने फैसला किया है कि राज्य की तरफ से किए जाने वाले तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में 18-44 साल के लोगों को वैक्सीनेश के बाद सीएम ममता की तस्वीर वाले सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.
बता दें, ममता सरकार की तरफ से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कुछ महीने पहले टीएमसी ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी की आलोचना की थी. 2021 में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी. टीएमसी ने वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को आचार संहिता का उल्लंघन बताया था.