नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल में एक ऑडियो क्लिप जारी होने और उसको लेकर विवाद उत्पन्न होने के दो दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने वास्तव में प्रलय पॉल को फोन किया था क्योंकि उन्हें जानकारी मिली थी कि वह उनसे बात करना चाहते हैं.
बताया जाता है कि इस आडियो क्लिप में कथित रूप से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से एक भाजपा नेता को उन्हें इस सीट से जीतने में मदद करने के लिए मनाती सुनी गई थीं.
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार समाप्त होने से कुछ समय पहले नंदीग्राम के टेंगुआ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि एक उम्मीदवार के रूप में उन्हें एक मतदाता से सम्पर्क करने का पूरा अधिकार है.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने कहा, 'हां मैंने नंदीग्राम में इस भाजपा नेता को फोन किया था. मुझे यह जानकारी मिली थी कि कोई मुझसे बात करना चाहता है. इसलिए मैंने उनका नंबर मिलने के बाद उनसे बात की थी. मैंने उनसे कहा कि वह अपना ध्यान रखें, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मेरा क्या अपराध है?'
बनर्जी ने कहा, 'निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में मैं किसी भी मतदाता की मदद मांग सकती हूं, मैं किसी को भी फोन कर सकती हूं. इसमें कोई बुराई नहीं है, यह कोई अपराध नहीं है.'
बनर्जी ने कहा, 'अगर कोई बातचीत को वायरल करता है तो यह एक अपराध है. मेरी बातचीत को वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, न कि मेरे खिलाफ. उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह से लोगों को फोन करती रहेंगी.'
उन्होंने याद किया कि अतीत में वह पार्टी आधार पर भेदभाव किए बिना लोगों और यहां तक कि विपक्षी विधायकों से भी सम्पर्क कर चुकी हैं जिन्होंने उनकी मदद मांगी थी. उन्होंने कहा कि कभी-कभी वह उन्हें वापस कॉल करके सम्पर्क करती थीं ताकि क्या कार्रवाई हुई यह पता कर सकें और उन्होंने इसकी परवाह नहीं की कि वह वायरल हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस तरह की बातचीत को वायरल करने से विश्वास टूटता है.
भाजपा ने जारी किया ऑडियो क्लिप
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 30 सीटों के लिए हुए मतदान के बीच भाजपा ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया जिसमें कथित रूप से बनर्जी नंदीग्राम से एक भाजपा नेता को फिर से तृणमूल में शामिल होने और उन्हें जीतने में मदद करने के लिए मनाती सुनाई दे रही हैं. इस ऑडियो क्लिप से राज्य में नया विवाद खड़ा हो गया था.