चेन्नई:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को चेन्नई में तमिलनाडु के अपने समकक्ष एमके स्टालिन से मुलाकात की. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आईं ममता बनर्जी सीएम स्टालिन से उनके आवास पर मिलीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकास राजनीति से अधिक महत्वपूर्ण है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, 'जब दो नेता मिलते हैं, तब हम कुछ बात कर सकते हैं, जो संभवत: लोगों के राजनीतिक हित को लेकर न हो, लेकिन विकास और अन्य मुद्दों पर हो. मेरा मानना है कि विकास, राजनीति से अधिक महत्वपूर्ण है.' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह किसी दल के बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहतीं.
ममता बनर्जी एमके स्टालिन की मुलाकात
ममता बनर्जी एमके स्टालिन की मुलाकात
वहीं, सीएम स्टालिन ने शायद 2024 के लोकसभा चुनाव का संदर्भ देते हुए कहा कि राजनीति या चुनाव के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के साथ उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी. ममता के साथ करीब 20 मिनट की मुलाकात के बाद संवाददाताओं से स्टालिन ने कहा कि उन्होंने अतिथि के तौर पर कोलकाता आने का ममता का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
ममता बनर्जी एमके स्टालिन की मुलाकात
ममता बनर्जी एमके स्टालिन की मुलाकात
बता दें, ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन के चेन्नई के अलवरपेट स्थित आवास पर तीन नवंबर को आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आई हैं.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर करेंगे संबोधित