कोलकाता : पश्चिम बंगाल में राजभवन और राज्य सरकार में जारी तनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Chief Minister Mamata Banerjee) और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने बुधवार को मुलाकात की और राज्य से जुड़े अनेक विषयों पर एक घंटे तक चर्चा की.
राज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा कि सहयोगियों की मौजूदगी के बिना बैठक हुई.
उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. दोनों ने सहयोगियों के बिना एक घंटे तक बातचीत की.
सूत्रों के अनुसार दोनों ने विधान परिषद के गठन के लिए राज्य विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव पर चर्चा की. पश्चिम बंगाल विधानसभा ने पिछले सप्ताह एक समिति की रिपोर्ट का समर्थन करते हुए प्रस्ताव पारित किया था. रिपोर्ट में भाजपा के कड़े विरोध के बावजूद विधान परिषद के गठन की वकालत की गयी थी.