दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर ममता ने भाजपा को लताड़ा

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीति संकट पर प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बन्रजी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह उद्धव ठाकरे के लिए न्याय चाहती हैं. ममता ने कहा कि किसी की भी पार्टी तोड़ने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि आज भाजपा भले ही सत्ता में है, लेकिन कल वह पावर में नहीं होगी, और उनकी पार्टी भी कोई तोड़ सकता है.

Mamata Banerjee, CM, WB
ममता बनर्जी, प. बंगाल की मुख्यमंत्री

By

Published : Jun 23, 2022, 5:56 PM IST

कोलकाता : महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट पर प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि विधायकों को असम भेजने के बजाए, प. बंगाल लाया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि हम उनका अच्छे से ख्याल रखेंगे. ममता ने कहा कि कल वे (भाजपा) किसी और की सरकार गिराएंगे, इसलिए हम लोगों के लिए न्याय चाहते हैं, संविधान बचाना चाहते हैं.

ममता ने कहा कि आज आप (भाजपा) सत्ता में है. लेकिन कल को आप सत्ता में नहीं रहेंगे और कोई दूसरा आपकी पार्टी को तोड़ सकता है. आज आप पैसे, ताकत और माफिया के बाल शिवसेना को तोड़ रहे हैं. मैं इस तरह की राजनीति का समर्थन नहीं कर सकती हूं.

ट्वीट

तृणमूल कांग्रेस के असम प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा कि जब 55 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं और 89 लोगों की जानें चली गयी हैं, तो मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा महाराष्ट्र से आए विधायकों के 'शाही आतिथ्य' में जुटे हैं. उन्होंने कहा, 'यह मुख्यमंत्री की घृणित राजनीति है और इसने राज्य के लोगों के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा की है.' बाढ़ से घिरी सड़कों और घरों की तस्वीरें साझा करते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव ने ट्वीट किया, 'मैंने सुना है कि महाराष्ट्र के विधायक शिकार अभियान के तहत असम आए हैं. असम के हिस्से बाढ़ से प्रभावित हैं, जहां पर पेयजल और बिजली तक नहीं है. कृपया कर हिमंत बिस्व सरमा का ध्यान न भटकाएं, उन्हें इस चिंताजनक स्थिति पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है.'

ये भी पढ़ें: गुवाहाटी में होटल के बाहर टीएमसी ने दिया धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details