दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की जलपाईगुड़ी में आपात लैंडिंग, कमर और पैरों में लगी चोट - ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर

कम दृश्यता के कारण पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की सेवोके एयरबेस पर आपात लैंडिंग कराई गई. विमान के डगमगाने के कारण ममता के कमर और पैरों में चोट लगी है. ममता जलपाईगुड़ी के क्रांति में एक जनसभा रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा के लिए रवाना हुईं थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 27, 2023, 2:54 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 7:44 PM IST

क्रांति: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी स्थित सेवोके एयरबेस पर मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करायी गई. खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर पायलट को आगे बढ़ने में काफी दिक्कतें होने लगी थी. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर टेकऑफ करने के बाद बारिश तेज होने लगी थी और आसमान में चारों तरफ घने काले बादल छा गए थे. ऐसे में पायलट ने बगैर समय बर्बाद किये सेवोके एयरबेस पर तुरंत आपात लैंडिंग करने का फैसला किया. आपात लैंडिंग के दौरान विमान डगमगाने लगा, जिसके कारण ममता के कमर और पैरों में चोट लगी है.

हेलीकॉप्टर से जाने वाली थीं बागडोगरा :मंगलवार को जलपाईगुड़ी में ममता बनर्जी एक जनसभा रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर में बागडोगरा के लिए रवाना हेलीकॉप्टर से रवाना हुईं. जलपाईगुड़ी में सुबह से ही बारिश होने लगी थी. वहीं, जनसभा रैली खत्म होने के बाद ममता जलपाईगुड़ी से बागडोगरा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुईं. उस वक्त भी बारिश तेज होने लगी थीं. इसके बावजूद हेलीकॉप्टर बागडोगरा के लिए रवाना हुआ, लेकिन रास्ते में पायलट को आसमान में अपने चारों तरफ काले घने बादल नजर आने लगे, जिसकी वजह से वह आगे नहीं बढ़ पाया और हादसे की आशंका से वह तुंरत हेलीकॉप्टर वापस जलपाईगुड़ी की तरफ मोड़ दिया. यह पता चला है कि हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए सही जगह ढूंढने की कोशिश में पायलट को कोई जानकारी नहीं थी. नीचे बैकुंठपुर के घने जंगल ने परेशानी और बढ़ा दी. हालांकि, सौभाग्य से उसी समय सशस्त्र बलों का एयरबेस उनकी नज़र में आया. उन्होंने तुरंत एयरबेस अधिकारियों से संपर्क किया और वहां हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई. लैंडिंग सुरक्षित थी और कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ.

ममता बनर्जी सुरक्षित :पायलट ने बताया किखराब मौसम के साथ कम दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर आगे ले जाने में दिक्कत हो रही थी. केवल दार्जिलिंग के पहाड़ी क्षेत्र ही स्पष्ट दिखाई दे रहे थे. इस वजह से पायलट हेलीकॉप्टर को उसी दिशा में ले जाने और आपात लैंडिंग करने के लिए मजबूर हो गए थे. इसके बाद भी उन्होंने हेलीकॉप्टर को सेवोके एयरबेस पर उतारा. बहरहाल, मुख्यमंत्री बनर्जी फिलहाल भारतीय सेना के एयरबेस पर सुरक्षित लैंडिंग कर गई हैं. सेना के अधिकारी भी वहां मौजूद हैं. पायलट की सूझबूझ के कारण ममता बनर्जी के साथ बड़ा हादसा टल गया. लेकिन हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान उन्हें चोट आई है.

ममता को लगी चोट : ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर मंगलवार दोपहर को खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के समीप सेवोके हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा, जिसके कारण उन्हें चोट आयी हैं. ऐसी जानकारी मिली है कि बैकुंठपुर जंगल पर उड़ान भरते समय भारी बारिश के कारण विमान के डगमगाने से बनर्जी को कमर तथा पैरों में चोट आयी हैं. वह कोलकाता के लिए उड़ान भरने के वास्ते जलपाईगुड़ी से बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं. कोलकाता लौटने के बाद सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के चिकित्सकों ने उनका उपचार किया.

पढ़ें :ममता ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बीएसएफ पर लगाया मतदाताओं को डराने का आरोप

टीएमसी नेता का बयान :टीएमसी नेता राजीव बनर्जी ने कहा किकम दृश्यता के कारण पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की सेवोके एयरबेस पर आपात लैंडिंग कराई गई. वह जलपाईगुड़ी के क्रांति में एक जनसभा रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा के लिए रवाना हुई थीं. उनके हेलीकॉप्टर ने सुरक्षित लैंडिंग कर ली है. जलपाईगुड़ी से कोलकाता वापस आने के बाद सीएम ममता बनर्जी को यहां के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Jun 27, 2023, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details