दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता ने केंद्र और राज्यों के लिए कोविड वैक्सीन की कीमत समान रखने की मांग उठाई - अलग-अलग कीमत पर आपत्ति

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने वैक्सीन की अलग-अलग कीमत पर आपत्ति जताई है. इसके साथ ही केंद्र सरकार से मांग की है कि देश के सभी लोगों को निःशुल्क वैक्सीन दी जाए.

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

By

Published : Apr 22, 2021, 4:52 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने वैक्सीन की अलग-अलग कीमत पर आपत्ति जताई है. इसके साथ ही केंद्र सरकार से मांग की है कि देश के सभी लोगों को निःशुल्क वैक्सीन दी जाए. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से वैक्सीन की एक कीमत निर्धारित करने की मांग की है.

पढ़ें-प बंगाल : महामारी में ऑक्सीजन की जरूरत को पूरी कर रहा जमात-ए-इस्लामी

गुरुवार को ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है, एक राष्ट्र, एक पार्टी, एक नेता की बीजेपी हर समय मांग करती रहती है, लेकिन जीवन बचाने के लिए टीके की एक कीमत नहीं हो सकती है. हर भारतीय को उम्र, जाति, धर्म, स्थान की परवाह किए बिना मुफ्त वैक्सीन की जरूरत है. भारत सरकार को कोविड वैक्सीन के लिए एक मूल्य तय करना चाहिए, चाहे जो भी भुगतान करता हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details