कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनडीए के नेतृत्व वाले केंद्र को चुनौती दी कि अगर वह मणिपुर में शांति बहाल करने में असमर्थ है तो इसे विपक्षी गठबंध I.N.D.I.A. को सौंप दें. पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को इस मुद्दे को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने मणिपुर मुद्दे पर मांग करते हुए कहा, 'अगर वे मणिपुर में शांति बहाल नहीं कर सकते हैं, तो जिम्मेदारी हमें सौंप दें.
वहीं, ममता बनर्जी ने कहा कि शांतिपूर्ण चर्चा के जरिए समस्या का समाधान निकालना जरूरी है. हालांकि, ममता के भाषण के बीच में ही बीजेपी विधायकों ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मणिपुर को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस राज्य विधानसभा में प्रस्ताव लेकर आई, जहां मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी. सोमवार को ममता के भाषण की शुरुआत से ही बीजेपी विधायकों ने विरोध शुरू कर दिया. स्पीकर बिमान बनर्जी के बार-बार अनुरोध के बावजूद बीजेपी विधायक अड़े रहे और सदन के अंदर हंगामा जारी रखा.
लगातार हो रहे हंगामे के कारण मुख्यमंत्री भी कई बार चुप रहीं. वहीं, बाद में उन्होंने गुस्से में आकर कई मुद्दों पर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'हम भौंकने वाली पार्टी नहीं हैं, हम टिड्डियों की पार्टी नहीं हैं, हम छिपकलियों की पार्टी नहीं हैं. हम मां-माटी-जनता की पार्टी हैं. हमने हर दिन बंगाल का बहुत अपमान सहा है.'