कोलकाता :यूनेस्को के द्वारा दुर्गा पूजा को अपनी 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' लिस्ट में शामिल किया है. इसी क्रम में कोलकाता के रेड रोड पर शनिवार को दुर्गा पूजा कार्निवल आयोजित किया गया. इस कार्निवाल में करीब 90 पूजा समितियों ने भाग लिया. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) और विदेशी दूतावासों, वाणिज्य दूतावासों और यूनेस्को के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. इस दौरान लोक कलाकारों ने इस कार्निवाल में कई बेहतरीन प्रस्तुति दी.लोक कलाकारों को नाचता देख सीएम ममता बनर्जी भी खुद को रोक नहीं सकीं और लोक कलाकारों के साथ जमकर डांस किया.
मंच पर बैठीं ममता बनर्जी लोगों के साथ कार्यक्रम का आनंद उठा रही थीं. उनके साथ उनके मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद थे. कार्निवाल में कई विदेशी अतिथि भी शामिल थे. इसी बीच लोक कलाकारों को डांस करता देख ममता बनर्जी भी मंच से उतरकर उनके साथ शामिल हो गईं और लोक गीत की धुन पर डांस करने लगीं.