दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा, उत्तर प्रदेश, पंजाब से भाजपा का सूर्यास्त आरंभ हो गया : ममता बनर्जी - भाजपा का सूर्यास्त आरंभ हो गया

बनर्जी (mamata banerjee ) ने कहा कि कांग्रेस को भगवा संगठन को लेकर बड़े-बड़े दावे करने के बजाय भाजपा के खिलाफ सही तरीके से लड़ना चाहिए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. बनर्जी (mamata banerjee ) ने इस जनसभा में गोवा में आगामी चुनाव के लिए तृणमूल और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के बीच गठबंधन की औपचारिक घोषणा की. एमजीपी राज्य का सबसे पुराना क्षेत्रीय संगठन है.

mamata banerjee
mamata banerjee

By

Published : Dec 14, 2021, 9:32 PM IST

पणजी :तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी (mamata banerjee ) ने मंगलवार को दावा किया कि गोवा, उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे जिन राज्यों में 2022 की शुरुआत में चुनाव होने है, वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 'सूर्यास्त आरंभ हो गया' (sunset on bjp has started from goa up punjab) है और यह चलन पूरे देश में दिखाई देगा.

बनर्जी (mamata banerjee ) ने कहा कि कांग्रेस को भगवा संगठन को लेकर बड़े-बड़े दावे करने के बजाय भाजपा के खिलाफ सही तरीके से लड़ना चाहिए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. बनर्जी ने इस जनसभा में गोवा में आगामी चुनाव के लिए तृणमूल और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के बीच गठबंधन की औपचारिक घोषणा की. एमजीपी राज्य का सबसे पुराना क्षेत्रीय संगठन है.

उन्होंने गाोवा के अपने दौरे के दूसरे दिन यहां कहा, 'आपको गोवा की रक्षा करने के लिए काम करना होगा. गोवा भारत है. यह मत सोचिए कि गोवा बहुत छोटा है. सूर्योदय गोवा में होता है. जब गोवा मुस्कुराता है, तो भारत मुस्कुराता है.'

बनर्जी ने कहा, 'गोवा में सूर्यास्त भी होता है. भाजपा का सूर्यास्त गोवा, उत्तर प्रदेश, पंजाब से शुरू हुआ है. यह पूरे भारत में होगा. उन्होंने लोगों को बहुत ठगा है.' पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा को भाजपा से बचाने के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए, भले ही वे किसी भी धर्म या समुदाय से संबंध रखते हों. उन्होंने कहा, 'गोवा को आपदा से बचाइए.... यह मेरा नारा है.'

पढ़ेंःकाशी में पीएम मोदी की 'क्लास': मुख्यमंत्रियों से मांगा रिपोर्ट कार्ड, विधानसभा चुनावों को लेकर दी हिदायत


बनर्जी ने कहा कि तृणमूल और एमजीपी मिलकर काम करेंगी और आगामी चुनाव को जीतने से इस गठबंधन को कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कांग्रेस के बारे में कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व वाला दल भाजपा से निपटने के केवल बड़े-बड़े दावे करता है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने के बड़े दावे करती है. पूरे देश में, आप अकेले लड़े. आप (इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल चुनाव में) हमारे खिलाफ भी लड़े. कम से कम भाजपा के खिलाफ लड़िए और उसके बाद बड़े बयान दीजिए. मैं कांग्रेस में भी थी, लेकिन मैंने इसे छोड़ा क्येांकि मैंने आपको (कांग्रेस को) भाजपा के साथ मित्रता करते देखा.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details