कोलकाता: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री पश्चिम बंगाल में चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रच रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने सोमवार दोपहर राज्य सचिवालय में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा, 'एक गृह मंत्री यह नहीं कह सकता कि बंगाल में सरकार तभी गिरेगी जब उसे (भाजपा को) 35 सीटें मिलेंगी...लोकतंत्र की रक्षा करने के बजाय, संघीय ढांचे की रक्षा करने के बजाय, उनका कहना है कि वह एक चुनी हुई सरकार को गिरा देंगे. तो संविधान भी ऐसा ही है.' बदला जा रहा है? वे इतिहास बदलना चाहते हैं. अमित शाह को यह कहने का कोई अधिकार नहीं है ...'
ममता ने गुस्से में कहा, 'ऐसा कहने के बाद, उन्हें गृह मंत्री के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.' दरअसल पिछले हफ्ते शाह ने एक रैली में कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बंगाल से 42 में से 35 सीटें मिलीं तो टीएमसी की सरकार 2025 से पहले गिर जाएगी.
पुलवामा मामले पर भी बोलीं, ममता :जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल के पुलवामा नरसंहार पर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि 'हम भारतीय सेना का सम्मान करते हैं और उनके बलिदान पर हमें गर्व है. हम पुलवामा मामले की पूरी जांच चाहते हैं.'