दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता पर 'हमले' को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी, क्या हो पाएगी तस्वीर साफ? - attack on Mamata Banerjee

वह हमेशा ही जनता के बीच जाना पसंद करती हैं. 10 मार्च की शाम को वह आम जनों के बीच थीं. अपनी एसयूवी के फुट-बोर्ड से जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहीं थी. तभी एक दुर्घटना हो गई. दर्द के मारे ममता अपनी गाड़ी के अंदर जाकर बैठ गईं.

MAMATA Nandigram Injury
MAMATA Nandigram Injury

By

Published : Mar 11, 2021, 10:55 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गईं, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती ममता बनर्जी ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की. एक वीडियो संदेश में ममता ने कहा कि उन्हें सीने में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पैर में चोट लगी है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक वीडियो संदेश में अपने समर्थकों से ऐसा कुछ नहीं करने की अपील की जिससे जनता को परेशानी हो. ममता कहा कि वह कुछ दिनों में चुनाव प्रचार के लिए लौटेंगी और जरूरी हुआ तो व्हील चेयर का इस्तेमाल करेंगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ममता से लेकर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घटना को भाजपा की सुनियोजित साजिश बताया है. उनका कहना है कि भाजपा हार के डर से ऐसा कर रही है.

तो क्या यह एक पूर्व नियोजित साजिश थी? कई प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि गाड़ी का दरवाजा लोहे की एक पोल से टकरा गया. इसके कारण यह दुर्घटना हो गई. कुछ लोगों ने बढ़ती भीड़ को इसकी वजह बताया.

गृह मंत्रालय ने कहा कि उन्हें जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध है. उनकी सुरक्षा इंतजाम में कोई कमी नहीं थी. घटनास्थल पर एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा था. लेकिन क्या यह फुटेज सार्वजनिक किया जाएगा. अगर ऐसा हो, तो सच बाहर आ सकता है.

जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आए, ममता के समर्थक भारी संख्या में सड़कों पर उतर आए. हावड़ा से लेकर मेदिनीपुर और जलपाईगुड़ी तक.कहीं पुतले जलाए गए. तो कहीं टायर.

पढ़ें-अस्पताल से बोलीं ममता, व्हील चेयर पर करूंगी प्रचार

भाजपा इस घटना पर चुप नहीं है. पार्टी की ओर से बताया गया है कि ममता ने सच नहीं बताया है. पूर्व मेदिनीपुर के डीएम घटनास्थल पर गए. उन्होंने जांच की बात कही है. लेकिन विरोध प्रदर्शन रूकने का नाम नहीं ले रहा है.

नंदीग्राम में शाब्दिक वार-प्रतिवार का सिलसिला जारी है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, ममता-शुभेंदु के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. क्या नंदीग्राम के बिरुलिया मार्केट में लगा सीसीटीवी फुटेज धुंध हटा पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details