दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कृषि कानून असंवैधानिक, एजेंसियों की मदद से धमका रहा केंद्र : ममता बनर्जी - मोदी ममता कृषि कानून

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह जानकारी देनी चाहिए कि जनता की ओर से पीएम केयर्स फंड में जमा किए गए पैसों का क्या उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कृषि कानूनों को असंवैधानिक करार दिया.

ममता बनर्जी ने कृषि कानूनों को असंवैधानिक बताया
ममता बनर्जी ने कृषि कानूनों को असंवैधानिक बताया

By

Published : Dec 1, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 6:27 PM IST

कोलकाता : ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र देश के संघीय ढांचे को तबाह करने के लिए अलग-अलग एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन वे हमें धमका नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र हमें उपदेश दे रहा है, लेकिन पीएम केयर्स का ऑडिट क्यों नहीं किया गया ?

उन्होंने केंद्र से सवाल किया, 'प्रधानमंत्री केयर्स फंड' का धन कहां है ? हम जानना चाहते हैं इसका क्या हुआ ? उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बंगाल किसी को भी चुनौती दे सकता है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछले कुछ दिनों से कई मुद्दों को लेकर केंद्र के प्रति आक्रामक रही हैं. उन्होंने मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने केंद्र के कृषि कानूनों का समर्थन नहीं किया है.

ममता ने कहा कि तमाम विरोध के बावजूद केंद्र कृषि कानूनों को लेकर अड़ियल रूख अपना रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र राज्यों पर कानून थोप रही है.

ममता ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले शासन के सनकी रवैये के अनुसार उनकी राज्य सरकार काम नहीं करेगी. उन्होंने सवाल किया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए केंद्र ने हमें दिया ही क्या है.

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य को लक्ष्य बना रहा है.

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता ने दावा किया कि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति देश के कई अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है.

ममता ने कहा कि केंद्र राज्यों को धमकी देने के लिए एजेंसियों का उपयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम उनसे डरते नहीं हैं. वे (भाजपा) राजनीतिक दल नहीं हैं, बल्कि झूठ का अंबार हैं.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल-मई 2021 में चुनाव होने हैं.

Last Updated : Dec 1, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details