कोलकाता : ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र देश के संघीय ढांचे को तबाह करने के लिए अलग-अलग एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन वे हमें धमका नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र हमें उपदेश दे रहा है, लेकिन पीएम केयर्स का ऑडिट क्यों नहीं किया गया ?
उन्होंने केंद्र से सवाल किया, 'प्रधानमंत्री केयर्स फंड' का धन कहां है ? हम जानना चाहते हैं इसका क्या हुआ ? उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बंगाल किसी को भी चुनौती दे सकता है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछले कुछ दिनों से कई मुद्दों को लेकर केंद्र के प्रति आक्रामक रही हैं. उन्होंने मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने केंद्र के कृषि कानूनों का समर्थन नहीं किया है.
ममता ने कहा कि तमाम विरोध के बावजूद केंद्र कृषि कानूनों को लेकर अड़ियल रूख अपना रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र राज्यों पर कानून थोप रही है.