नई दिल्ली :दिल्ली में कोरोना के कम होते संक्रमण के कारण दिल्ली सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है. इसके तहत सोमवार से दिल्ली में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सरकारी और निजी दफ्तर खुलेंगे. सोमवार से दिल्ली में 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो चलाई जाएगी. साथ ही ऑड इवन के आधार पर बाजारों को भी खोला जाएगा.
छूट के साथ लॉकडाउन की अवधि और बढ़ाई
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) कोरोना वायरस (Corona Virus)के स्वरूप का पता लगाने के लिए एलएनजेपी अस्पताल तथा यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान (आईएलबीएस) में दो जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाएं बनाएगी. केजरीवाल ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में सोमवार सुबह पांच बजे तक लगे लॉकडाउन की अवधि और बढ़ाई जाएगी लेकिन कई तरह की छूट भी दी जाएंगी.
50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी मेट्राे
दिल्ली में सोमवार से बाजार सम-विषम आधार पर खुलेंगे उन्हाेंने कहा कि मेट्राे सेवाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी. उन्हाेंने कहा कि दिल्ली में मॉल और बाजार खाेले जा रहे हैं. सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. दुकानें ऑड-ईवन फॉर्मूले (Odd even formulas)के नियम से खुलेंगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो आधी क्षमता के साथ शुरू की जा रही है. साथ ही ई-कॉमर्स (e-commerce) के जरिए जो सामान बेचने की प्रक्रिया है वह चालू हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोटे मोटे तौर पर कोरोना लॉकडाउन (lockdown) में फिलहाल यह रियायतें दी जा रही हैं. यदि स्थिति इसी तरह सुधरती रही तो अगले कदम में दिल्ली सरकार अन्य गतिविधियों को शुरू करने पर भी विचार करेगी.
50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे निजी कार्यालय (private office)
उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी कार्यालयों (private office)को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी. दिल्ली में सोमवार से सरकारी दफ्तर (government office) भी खुलेंगे. सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए के अधिकारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति रहेगी. ग्रुप ए से नीचे के अधिकारी व कर्मचारी प्रतिदिन 50 फीसदी की संख्या में ऑफिस आएंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा कि कोरोना काल में आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी कर्मचारियों को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. विभाग अध्यक्षों की जिम्मेदारी होगी कि वह किन कर्मचारियों को प्रतिदिन बुलाते हैं और किन कर्मचारियों की ड्यूटी 50 फीसदी के आधार पर तय की जाती है.
तीसरी लहर (third wave)से लड़ने की तैयारी तेज
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार यह ध्यान में रखते हुए कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही है कि इसके चरम पर पहुंचने पर रोज 37,000 मामले आ सकते हैं और साथ ही बिस्तरों, आईसीयू तथा दवाओं की व्यवस्था भी कर रही है. उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए आवश्यक बिस्तरों की संख्या, आईसीयू सुविधाओं तथा अन्य उपकरणों पर फैसला लेने के लिए एक बाल चिकित्सा कार्य बल गठित किया गया है. कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका जतायी जा रही है.
दिल्ली में ऑक्सीजन भंडार (oxygen reserves) की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भंडार करने की व्यवस्था की जा रही है, 25 ऑक्सीजन टैंकर खरीद रहे हैं और 64 छोटे ऑक्सीजन संयंत्र (oxygen plant) लगा रहे हैं. विशेषज्ञों और डॉक्टरों का एक दल उपयोगी दवाएं बताएगा तथा कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का भंडार रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें :कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 1.20 लाख नए मामले, 3,380 मौतें
बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में काेराेना संक्रमण (corona infection) के 400 मामले सामने आए हैं.